- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के संयोजन में क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के अधिकारी इस वक्त क्रिकेट के मैदान में एकजुटता दिखा रहे हैं। बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया जा रहा है। आईआईएम ने आरजीपीवी पर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, आईएमए ने वीआरसीई को 24 रनों से हरा दिया है।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले। प्रथम मैच आईआईएम व आरजीपीवी के मध्य खेला गया। आईआईएम ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आरजीपीवी की टीम ने 9 विकेट खोकर मात्र 62 रन बनाए। अमित कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 14 रन बनाए।
इसके जवाब में आईआईएम मात्र 8.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह आईआईएम ने 6 विकेट से मैच जीता तथा आर ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
आलोक सिंह एवं वी राजू ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह के साथ डीपीएस बरार द्वारा आर ठाकुर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर आशिष गेन्द्र, पियूष सेन, ओमन टेटे एवं शैलेष मालवीय थे।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच आईएमए व वीआरसीई के मध्य खेला गया। आईएमए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आईएमए की टीम ने 5 विकेट खोकर 117 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वीआरसीई 5 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी।
इस तरह आईएमए ने 24 रनों से मैच जीता तथा डॉ. सुनील सिसोदिया मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने पहले तो मात्र 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए। जिसमें 2 चौके एवं 7 छक्का शामिल था। साथ ही गेंदबांजी में जौहर दिखाते हुए 3 ओवरों में 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह के साथ डॉ. राजीव पाल एवं डॉ. वहाने द्वारा डॉ. सुनील सिसोदिया को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर बलजीत सिंह मान, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर एवं ए के चौरसिया थे।
इन मैचों के दौरान ओए के उपाध्यक्ष जेपी शर्मा, जोनल प्रतिनिधि, डी.पी.एस. बरार, आशिष गेन्द्र, पियूष सेन, ओमन टेटे, शैलेष मालवीय बलजीत सिंह मान, अभिषेक कोचर, दिवाकर सिरमौर एवं एके चौरसिया सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।