Suchnaji

BSP NEWS: इलेक्ट्रिकल जोन के अधिकारी पाली और कर्मचारी बने कर्म शिरोमणि

BSP NEWS: इलेक्ट्रिकल जोन के अधिकारी पाली और कर्मचारी बने कर्म शिरोमणि
  • अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिये एस नरेंद्र राव- सहायक प्रबंधक, एचएमई को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में आयोजित शिरोमणि सम्मान समारोह में इलेक्ट्रिकल जोन (Electric Zone) से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाली शिरोमणि तथा कर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: RINL NEWS: Pledge to bring RINL into profit by increasing production by 20% and reducing cost by 10%

इस संदर्भ में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिये पाली शिरोमणि अप्रेल से जून 2023 तिमाही के लिये एस नरेंद्र राव- सहायक प्रबंधक, एचएमई (HME)तथा कर्म शिरोमणि के लिए पीएसडी विभाग (PSD Department) से मई 2023 माह के लिए पुष्प नारायण एवं जून 2023 माह के लिए जयंत कुमार पाल को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय टीके कृष्णकुमार मुख्य महाप्रबंधक, इलेक्ट्रिकल ने की.

ये खबर भी पढ़ें: Car News: कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी मत कीजिए ये गलती

कार्यक्रम में उपस्थित इलेक्ट्रिकल जोन (Electric Zone) के महाप्रबंधकगण प्रकाश, मो. अशरफ सिद्दीकी, अक्षय कुमार नायक, आरआर ठाकुर, एस लक्ष्मी, रविन्द्र कुमार तथा उप महाप्रबंधक कुंतल बघेल एवं सहायक महाप्रबंधक योगेश कुमार वर्मा व अनुरोध डाहरे ने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रवीणता प्रमाण पत्र, उनके जीवन साथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किया तथा कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिरोमणियों के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की सड़कों पर पशुओं को टहलाने वालों की सीसीटीवी कैमरे से बनेगी लिस्ट, लगेगा जुर्माना

इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक गिरीश मढ़रिया एवं आभार प्रदर्शन डी बेल्सर द्वारा किया गया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117