Suchnaji

BSP बोला-रिश्वत बर्दाश्त नहीं, अब देखना यह है कि मानते कितने हैं…

BSP बोला-रिश्वत बर्दाश्त नहीं, अब देखना यह है कि मानते कितने हैं…
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में एबीएमएस पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा इस्पात भवन में आईएस/आईएसओ 37001:2016 के अनुसार एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) पर एक जागरूकता, प्रलेखन और आतंरिक संपरीक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  देश के सभी केंद्रीय भंडार स्टोर्स पर अब मिलेंगे छत्तीसगढ़ी हर्बल प्रोडक्ट, 3 सरकारी संस्थाओं में एमओयू साइन

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (एमएम) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (पीएंडए) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (एमएंडएचएस) डॉ. रविद्रनाथ एवं कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) आरके श्रीवास्तव उपस्थित थे। अनिर्बान दासगुप्ता सहित उपरोक्त उल्लेखित अधिकारियों एवं महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं कार्यकारी एसीवीओ सत्यब्रत कर द्वारा एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित पोस्टर और बैनर जारी किये गए। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, इंटरनल रिसोर्स पर्सन (Internal Resource Person)(आईआरपी) और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें:  IISCO Employees Co-Operative Credit Society के 12 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चुनाव 8 सितंबर को

अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमें कंपनी के हर जगह में एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) का प्रचार करना चाहिए। एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम हमारे लिए एक प्रतिष्ठित कंपनी बनने में सहायक है, जिसके लिए ये एबीएमएस जरूरी नैतिक सुरक्षा की आवश्यकता को पूरी करती है। उन्होंने कहा, मैं सभी विभागाध्यक्षों से एबीएमएस को तय कार्यक्रम के अनुसार लागू करने का आग्रह करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: BSL OA अध्यक्ष एके सिंह संग 5 अफसरों का ट्रांसफर

महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं कार्यकारी एसीवीओ सत्यब्रत कर ने सभा को बीएसपी में एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) के उद्देश्य और उसके व्यापक क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील विभागों में रिश्वत जैसी आशंका का आंकलन किया जाएगा और कर्मचारियों, वेंडर्स और ग्राहकों द्वारा एंटी ब्राइबरी प्रबंधन प्रणाली एवं कार्यशैली के तहत रिश्वतरोधी शपथ और वचन दिलाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant के ED P&A को ठेका श्रमिकों की समस्या बताई, इंटक ने चिंता जताई

सहायक महाप्रबंधक राखी तिवारी ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के बीच अंतर, एबीएमएस के लिए समर्थक, एबीएमएस के लाभ और एबीएमएस कार्यान्वयन के लिए पूर्ण योजना पर एक प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित आंतरिक लेखापरीक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आंतरिक लेखापरीक्षकों के प्रमाण-पत्र, निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा इंटरनल रिसोर्स पर्सन को प्रदान किए गए।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117