39 माह का बकाया एरियर: ढोल-नगाड़े की थाप पर BSP कर्मी बोले-SAIL प्रबंधन हाय-हाय

  • भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर बीएसपी कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर अपने गुस्से का इजहार कर दिया है। मंगलवार सुबह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बोरिया गेट पर हाथों में पीला झंडा लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे। नगाड़ा-ढोल बजाकर विरोध की आवाज बुलंद की। सेल प्रबंधन हाय-हाय का नारा लगाया। सेल प्रबंधन नींद से जागो,एनजेसीएस नींद से जागो के नारे लगे। 39 माह का बकाया एरियर देना होगा, नाइट एलाउंस, एचआरए आदि को लेकर प्रदर्शन किया। बीएसपी के आइआर विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन के हर टेंशन का पढ़ें जवाब, लाखों का फायदा या नुकसान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले एनजेसीएस (NJCS) यूनियनों को चिरनिद्रा से जगाने के लिए ढोल-नगाड़ा बजाया गया। एनजेसीएस यूनियनों और सेल प्रबंधन को खुब कोसा गया। वक्ताओं ने कहा-कर्मचारियों का वेतन समझौता 76 महीनों से लंबित है। अब तक पूरा नहीं हो सका। हर साल बढ़ती महंगाई के बीच डेढ़ दशक पुरानी सुविधाओं में बढ़ोतरी ना होने से सभी बीएसपी कर्मचारियों में चिंता है।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन: SAIL के ई-सहयोग से डॉक्यूमेंट डाउनलोड और EPFO पोर्टल पर करें अपलोड, ऑनलाइन आवेदन का ये तरीका

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि एनजेसीएस कमेटी ने हमारा वेज रिवीजन टालने के लिए पहले एक अनैतिक MoU के माध्यम से बीएसपी अधिकारियों के 15% एमजीबी और 35% वैरियेबल पर्क्स की तुलना में बीएसपी कर्मचारियों को सिर्फ 13% एमजीबी और 26.5% वैरियेबल पर्क्स ही देकर ठगा, उसके बाद इस काले MoU होने के 18 महीने बीतने के बाद भी 39 महीनों का फिटमेंट एरियर, 58 महीनों का वैरियेबल पर्क्स का एरियर, रात्रि भत्ता, एचआरए, छुट्टियां आदि मुद्दों को लटका रखा है। एनजेसीएस नेता इन मुद्दों के समाधान के नाम पर सिर्फ चर्चा करने दिल्ली जाते है और अपना TA-DA बनाते है।

ये खबर भी पढ़ें:   Chhattisgarh Animal Saviors: 800 जानवरों की जिंदगी बचाने की झलक दिखी पहले स्थापना दिवस में

अध्यक्ष ने बताया कि फिटमेंट और वैरियेबल पर्क्स एरियर के रूप में सभी कर्मचारियों का 3 से 10 लाख रुपये अटका पड़ा है। एचआरए और रात्रि भत्ता ना बढ़ने से कर्मचारियों का मासिक वेतन में भी भारी नुकसान हो रहा है। सभी बीएसपी कर्मचारी बीएसपी अधिकारियों के बराबर ही ईएल, सीएल और त्योहारी छुट्टियां पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। फेस्टिवल एडवांस, आवास ॠण, वाहन ॠण, बच्चों के लिए उच्च शिक्षा ॠण आदि मुद्दों पर एनजेसीएस में कोई चर्चा ही नहीं होती।

ये खबर भी पढ़ें:  SESBF का बड़ा फैसला: SAIL लौटाने जा रहा 138 करोड़, BSP,DSP, ISP के शामिल होते रकम होगी 200 करोड़ पार, UP से लेना है 50 लाख बकाया

प्रदर्शन में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, दिल्लेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, उप महासचिव सुरेश सिंह, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, राजेश कांत फिरंगी, लुमेश कुमार, सचिव मनोज डडसेना, धनजय गिरी, नरसिंह राव, प्रवीण कुमार, रामचंद्र साहू आदि उपस्थित थे।