Good News : अवेयरनेस के लिए छत्तीसगढ़ का उल्लेखनीय प्रदर्शन, बलरामपुर पुलिस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग (Surguja Division of Chhattisgarh) के अंतर्गत मौजूद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले (Balrampur-Ramanujganj District) की पुलिस ने कमाल कर दिया। जिले की पुलिस ने एक दिन में साइबर क्राइम और ट्रैफिक (Cyber ​​Crime and Traffic) से रिलेटेड अवेयरनेस कैंपेन (Awareness Campaign) चलाया। इसमें एक साथ छह सौ 80 कॉलेज और स्कूल में कैंपेन के जरिए एक ही दिन में लगभग 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) की छत्तीसगढ़ स्टेट हेड सोनल शर्मा (Chhattisgarh State Head Sonal Sharma) के द्वारा आधिकारिक रूप से बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश अग्रवाल को दिया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट (World Record Certificate) और मेडल उन्हें सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल अवेयरनेस कैंपेन (Cyber ​​Crime and Traffic Rule Awareness Campaign) के जरिए एक ही दिन में जिले के लगभग सभी कॉलेज और स्कूलों के स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया। इसमें करीब 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम और ट्रैफिक से रिलेटेड जानकारी बलरामपुर पुलिस के द्वारा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

10 सितंबर मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल की लीडरशिप में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.डी.एन.मिश्र के सहयोग से साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल्स (Cyber ​​Crime and Traffic Rules) के तहत नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाने और ट्रैफिक रूल्स की कंप्लीट जानकारी देने के मकसद से जिलेभर में संचालित लगभग 680 प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज और स्कूलों में एक दिन में एक साथ कैंपेन करके लगभग 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

जागरुकता कार्यक्रम के तहत मैदानी इलाकों के साथ ही साथ सुदूर वनांचलों और पहुंचविहीन क्षेत्र में संचालित स्कूल्स में पहुंचकर मौजूदा परिदृश्य में सबसे ज्यादा सामने आने वाले साइबर क्राइम से रिलेटेड जानकारी, अपराधों के तरीके, उनसे रोकथाम और बचाव के सरलतम तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : शिवनाथ नदी में बाढ़ की प्रमुख वजह, बारिश से कहीं ज्यादा इस कारण बढ़ रहा जलस्तर

स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्फलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने जैसी अहम जानकारी दी गई। इसी तरह नागरिकों को ट्रैफिक रूल्स का पूरी तरह पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने सहित ट्रैफिक नियम की अन्य जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी