छत्तीसगढ़ के गवर्नर डेका, CM साय और दिग्गज पहुंचे स्व.श्याम पाण्डेय की तेरहवीं और श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के गवर्नर रमेन डेका (Chhattisgarh Governor Ramen Deka) और राज्य के मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) शनिवार पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय के पूज्य पिता जी स्व. श्री श्याम पाण्डेय के तेरहवीं कार्यक्रम मैत्री नगर भिलाई दशहरा मैदान रिसाली दुर्ग में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

Vansh Bahadur

Chhattisgarh Governor Deka, CM Sai and other dignitaries attended the thirteenth and tribute meeting of late Shyam Pandey

Vansh Bahadur

राज्यपाल श्री डेका एवं मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर स्व. श्री श्याम पाण्डेय जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा

Chhattisgarh Governor Deka, CM Sai and other dignitaries attended the thirteenth and tribute meeting of late Shyam Pandey

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री अरूव साव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक अंतागढ़ श्री विक्रम उसेण्डी, प्रदेश अध्यक्ष विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक अहिवारा श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, विधायक दुर्ग श्री गजेन्द्र यादव, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, पूर्व सांसद श्री सौदान सिंग, संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्पकुंज अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : PCC प्रभारी ने ली छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की बनी रणनीति