Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III ने 11 घंटे में 42 वैगन डिस्पैच का बनाया नया रिकॉर्ड

  • सीआरएम-III विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार की टीम की मेहनत लाई रंग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के सीआरएम-III विभाग ने 42 वैगन के रेक को रिकॉर्ड न्यूनतम समय 11 घंटे 20 मिनट्स में डिस्पैच करने का नया रिकॉर्ड (New Record) बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर कवियों का जमघट, हास्य व्यंग से सब लोटपोट

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने 26 सितम्बर को सीआरएम-III के शिपिंग क्षेत्र का दौरा किया और बीएसएल में अब तक के सबसे कम समय में 42 वैगन डिस्पैच करने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सीआरएम-III के शिपिंग टीम को बधाई दी और सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट-कोंकण रेलवे: BSP, BSL, RSP, DSP, ISP को मिला वैगनों के संचालन का मंत्र

सीआरएम-III विभाग के द्वारा रिकॉर्ड न्यूनतम समय 11 घंटे 20 मिनट्स में किया गया डिस्पैच एक नया मील का पत्थर है, जो दक्षता के साथ-साथ इसमें शामिल सभी लोगों के कार्य के प्रति समर्पण और टीम वर्क को प्रदर्शित करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Employment Linked Incentive: ईपीएफओ से बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल

इस मौके पर सीआरएम-III विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार के साथ सीआरएम-III,पीपीसी एवं यातायात विभाग के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में बोनस पहुंच रहा 1 लाख के नजदीक, SAIL में 25 हजार तक अटका, बोकारो BAKS दे रहा झटका

इधर-बीएसएल के कर्मचारियों द्वारा लिया गया स्वच्छता शपथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनाँक 26 सितम्बर को “वेस्ट टू बेस्ट (Waste to Best)” विषय पर मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ नितेश रंजन, सहायक महा प्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण एवं स्थिरता) के द्वारा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ज़ीरो वेस्ट की महत्ता से कर्मियों को अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL 52 Annual General Meeting: चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों से कही ये बात

अपने प्रस्तुतीकरण में उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट में उत्पन्न होने वाले विभिन्न कचरे के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा बताया कि एक शॉप का अपशिस्ट दूसरे शॉप के लिए कीमती कच्चा माल हो सकता है. कार्यक्रम में महा प्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण एवं स्थिरता) नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने इस्पात संयंत्र में स्वच्छता के महत्व और अपशिष्ट उपयोग के तरीकों और साधनों के बारे में तथा सफाई एवं स्वच्छता के लिए सभी लोगों से प्रयास करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: रिसाली और मरौदा सेक्टर में आवासों का ताला तोड़ रहे कब्जेदार, BSP-पुलिस एक्शन में