बोकारो स्टील प्लांट में हड़ताल को लेकर बड़ी तैयारी, पढ़िए डिटेल

  • हॉट स्ट्रीप मिल के कर्मचारियों ने हड़ताल के लिया संकल्प।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Official Employees Union) द्वारा 19 अक्टूबर 2024 को आहुत की गई हड़ताल के समर्थन में हॉट स्ट्रीप मिल (Hot Strip Mill) के कर्मचारियों द्वारा संकल्प व्यक्त किया गया। संकल्प सभा में हॉट स्ट्रीप मील के सभी अनुभागो के कर्मचारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर

गौरतलब है कि बोनस राशी एकतरफा भेजने के कारण बीएसएल सहित सभी सेल कर्मी आक्रोशित है। वेज रीविजन (Wage Revision) में धांधली, एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, बोकारो स्टील (Bokaro Steel) के कुछ कर्मचारियों का अवैध स्थांतरण, बोकारो स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव , प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू करने को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने हड़ताल बुलाया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों ने प्रबंधन को ललकारा, 14-15 को धरने के लिए सबको पुकारा

इसको लेकर यूनियन को बीएसएल कर्मचारियों (BSL Employees) का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि बीएसएल कर्मचारी गुलाम नही है बल्कि औद्दोगिक विवाद अधिनियम के तहत सुविधा प्राप्त कर्मचारी है। हमारा हक बाहरी तथा बुढ़े नेता नही तय करेंगे । पहले पिता भी एनजेसीएस में जाते थे , अब पुत्र भी जा रहे है । यह परिपाटी बंद होगी। 7 अक्टूबर को 5 एनजेसीएस यूनियनो के प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro STeel Plant) में नियमित कर्मचारी तो छोड़िए अब ठेका लेबर भी उनका बॉयकॉट कर दिए है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और BHP के बीच बड़ा समझौता, लो-कार्बन स्टील मेकिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस

वहीं, महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि अबकि बार आर या पार कर दिया जाए। जुल्म का अंत निकट आ गया है। कोई हमारा हक अब छीन नहीं सकता है। सभा में उपमहासचिव आशुतोष आनंद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का भ्रष्टाचार, ईपीएस 95 पेंशन पर मोदी सरकार लाचार, कौन जिम्मेदार