नौतनवा और सारनाथ एक्सप्रेस का बदला रूट, अयोध्या होते दुर्ग आएगी ये ट्रेन

  • उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन में यार्ड रीमाडलिंग कार्यों के फलस्वरूप सारनाथ एक्सप्रेस एवं दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। नेपाल बॉर्डर नवतनवा (Nepal Border Navatnawa) से दुर्ग आने वाली ट्रेन के का रूट बदल गया है। इसी तरह बिहार के छपरा से दुर्ग के बीच चल रही सारनाथ एक्सप्रेस (Sarnath Express) का भी रूट डायवर्ट (Route Divert) कर दिया गया है। प्रयागराज रेल खंड (Prayagraj Railway Section) पर किए जा रहे कार्य की वजह से मार्ग परिवर्तित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यार्ड रीमाडलिंग हेतु उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

17 से 20 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार मार्ग होकर चलेगी। इसी प्रकार 18 से 21 अक्टूबर 2024 को छपरा से चलने वाली संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग होकर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

17 अक्टूबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या मार्ग होकर चलेगी। 19 अक्टूबर 2024 को नौतनवा से चलने वाली संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया अयोध्या-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर मार्ग होकर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें