SAIL Strike: सेल हड़ताल पर चेयरमैन को दिल्ली श्रम विभाग ने किया तलब, वादे से मुकरने का आरोप

  • एनजेसीएस यूनियनों की ओर से 28 अक्टूबर को सेल के सभी प्लांट और खदान में हड़ताल का आह्वान है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। SAIL Strike: सेल में वेज रिवीजन एवं बोनस (Wage Revision) को लेकर एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) सहित स्थानीय यूनियनों ने 28 अक्टूबर 2024 को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। इसकी एक प्रतिलिपि मुख्य श्रम आयुक्त नई दिल्ली को भी ट्रेड यूनियनों ने भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

सेल (SAIL) की सभी इकाइयों से प्राप्त नोटिस के आधार पर नई दिल्ली स्थित रीजनल लेबर कमिश्नर ओपी सिंह (Regional Labor Commissioner OP Singh) ने सेल के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि पिछले 29-30 जनवरी 2024 को जिन मुद्दों को लेकर यूनियन ने हड़ताल का नोटिस दिया था, अभी भी उन्ही मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रही है। जबकि 24 जनवरी 2024 को नई दिल्ली स्थित चीफ लेबर कमिश्नर के कार्यालय में हुई कॉन्सिलिएशन मीटिंग में सेल प्रबंधन द्वारा यह वादा किया गया था कि इन मुद्दों को ढाई महीने में सुलझा लिया जाएगा, लेकिन अभी तक इन मुद्दों को नहीं सुलझाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

इसीलिए इन मुद्दों पर ट्रेड यूनियने हड़ताल करने जा रही हैं। 16 अक्टूबर को भेजे गए पत्र में रीजनल लेबर कमिश्नर ने सेल चेयरमैन से 2 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें