BSP की चाल में फंसी NJCS यूनियनें, मुर्गा चौक पर होता रहा इंतजार, बोरिया गेट से कर्मी गए घर

  • सेल बोनस और एरियर को लेकर मुर्गा चौक पर एक दिवसीय धरना।

अज़मत अली, भिलाई। सेल बोनस (SAIL Bonus) और बकाया एरियर (Outstanding Arrears) आदि विषयों को लेकर भिलाई में संयुक्त यूनियन का धरना हुआ। मुर्गा चौक पर यूनियन नेताओं ने घेराबंदी की। ड्यूटी से निकलने के बाद कर्मचारी इसमें शामिल होते। निश्चित रूप से बवाल होना तय था। भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) ने ऐसा दांव खेला कि एनजेसीएस यूनियन नेताओं (NJCS Union Leaders) की रणनीति पर पानी फिर गया

NJCS unions trapped in BSP's tricks, waiting at Murga Chowk, workers went home from Boria Gate

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में मशाल जुलूस निकालने पर 49 कर्मचारियों को नोटिस, BAKS का जवाब-नहीं थे प्रतिबंधित एरिया में

बीएसपी आइआर विभाग (BSP IR Department) के अधिकारियों और पुलिस ने अलग-अलग प्वाइंट पर मोर्चा संभाला। यूनियन नेता (Union Leaders) शाम सवा 5 बजे से सक्रिय हो गए। हाथों में झंडा और तख्ती लिए नारेबाजी कर रहे थे। इतना जमकर नारा लगाया कि कई नेताजी की आवाज बैठ चुकी है। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती रही। वैसे-वैसे रणनीति पर काम होता रहा। बीएसपी आइआर विभाग के अधिकारियों ने इस्पात भवन चौक पर ही घेराबंद कर दी।

NJCS unions trapped in BSP's tricks, waiting at Murga Chowk, workers went home from Boria Gate

ये खबर भी पढ़ें: रामलीला में माता सीता की तलाश में निकले 2 वानर जेल से फरार, हत्या-अपहरण की काट रहे थे सजा

इस्पात भवन चौक से मुर्गा चौक की तरफ किसी वाहन को जाने नहीं दिया। मेन गेट से निकलने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के वाहनों को बोरिया गेट की तरफ डायवर्ट कराना शुरू किया। दूर से ही हाथ दिखाकर रास्ता बताते रहे। जो पास आकर पूछता, तो उसको जवाब मिलता कि आगे रास्ता जाम है। मुर्गा चौक पर जाम है, इसलिए आप वहां फंस जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को गोला-बारूद की सप्लाई कर रहे थे प्रयागराज के सुधीर और सूरज, NIA ने दबोचा

बस, यही दांव में कर्मचारी फंसते गए। इधर-यूनियन नेताओं की रणनीति भी इस दांव में फंस गई। शाम 6 बज गए, लेकिन, जिस तरह के हंगामे की उम्मीद थी, वह नजर नहीं आई। यूनियन नेता नारा लगाते रहे, जब-जब प्रबंधन डरता है, कर्मचारियों का रास्ता बदलवाता है…।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा