कविता लेखन और पठन प्रतियोगिता 'माँ' विषय पर आधारित थी। इसमें 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के विजेता क्रमशः अलीशा आचार्य, सस्मिता बेहेरा और लिपिबर्णा बेहेरा थे।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट के इस्पात जनरल अस्पताल के अंतर्गत नर्स प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थी नर्स दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहज प्रतिभा, क्षमता, कौशल और उत्साह का प्रदर्शन कर रहे हैं।
फूड फेस्ट में छह सदस्यों वाले चार समूहों में से प्रत्येक ने कटोरा चाट, नींबू का सरबत, फलों का सलाद, मंचूरियन, रागी स्मूदी, तले हुए मोमोज, केंद्रापड़ा की प्रसिद्ध रसाबलि, दही वड़ा और कई अन्य लजीज व्यंजन तैयार की। बनाने और बेचने की होड़ में जिस समूह ने न्यूनतम निवेश के साथ अधिकतम लाभ अर्जित किया, उसे प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।
मधुछंदा साहाणी, चुमकी कर, पायल पी. भंज, भगवती मुरुलिया, अंजलि करनाल, इप्सिता पी. विश्वाल सहित स्टाल का नाम ‘द कैच ऑफ द डे शॉप’ प्रतियोगिता के विजेता थे। फूडी स्पॉटलाइट टीम में अंकिता परिड़ा, रश्मिता महांति, सागरिका महांति, इंदुमती हाजीरा, दीपारानी बेहुरा और अलीशा आचार्य उपविजेता रहीं।
25 विद्यार्थियों ने “हमारी नर्सें हमारा भविष्य” विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। ज्योतिर्मयी पटनायक, अंकिता परिडा और एस.के. मोहम्मद आज़ाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता थे।
कविता लेखन और पठन प्रतियोगिता ‘माँ’ विषय पर आधारित थी। इसमें 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के विजेता क्रमशः अलीशा आचार्य, सस्मिता बेहेरा और लिपिबर्णा बेहेरा थे।
शुभस्मिता दास, प्रियदर्शिनी महारणा और बनिता लेंका एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता रहीं। इसमें कुल 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया।