सेल प्रबंधन ने बकाया एरियर का भुगतान न करने की बात बोली है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी सेवानिवृत्त एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई के उपाध्यक्ष एमएस शांत कुमार ने कहा कि सेल में वेतन समझौता एक जनवरी 2017 से लागू किया गया, किंतु वेतन समझौते का आर्थिक लाभ को अप्रैल 2020 से लागू किया गया। इससे जनवरी 2017 से मार्च 2020 तक सेवानिवृत्त कर्मियों को वेतन समझौते का जायज लाभ वेतन एरियर से वंचित कर दिया गया।
39 माह का एरियर की राशि का सिर्फ वर्तमान में सेवारत कर्मियों के लिए ही महत्व नहीं रखता, बल्कि इस दौरान सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों और सेवा के दौरान निधन हो चुके कर्मियों के परिजनों के लिए भी उतना ही महत्व रखता है क्योंकि
1. जनवरी 2017 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को वेतन समझौते का आर्थिक लाभ उनका हक व अधिकार है।
2. सेवानिवृत्त कर्मियों को बढ़े वेतनमान से उनकी ग्रैज्यूटी, सीपीएफ में बढ़ोतरी होती।
3. बढ़े हुए वेतनमान के आधार पर पेंशन फण्ड में कॉन्ट्रिब्यूशन जाता जिसके चलते हायर पेंशन में बढ़ोतरी होती। हायर पेंशन की गणना में 58 साल के पूर्व के 60 माह के वेतनमान का औसत लिया जाता हैं जनवरी 2017 से मार्च 2020 के मध्य सेवानिवृत्त कर्मियों को आर्थिक लाभ नहीं देने के चलते 60 माह का औसत वेतन कम हो जाएगा यानि कम पेंशन।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात
सेल डीएसपी के आर
हायर पेंशन, सीपीएफ ट्रस्ट रूल्स और सेल प्रबंधन
केंद्रीय श्रमायुक्त, नई दिल्ली द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को आहूत ( एरियर व बोनस) बैठक में जिसमें एनजेसीएस के सदस्य व सेल प्रंबधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था। उक्त बैठक में सेल प्रबंधन ने वेतन समझौते का 39 महीने का बकाया राशि देने से इंकार कर दिया, जिसके चलते जिन कर्मचारियों ने सेल के उत्पादन व उत्पादकता में जो बराबर का योगदान दिए थे, उनके प्रति सेल का यह अन्यायपूर्ण फैसला हैं।
वेतन समझौता जनवरी 2017 से लागू होना था। प्रबंधन वेतन समझौते का लाभ अप्रैल 2020 के बाद से दिया जा रहा। एक ओर हायर पेंशन को ईपीएफओ ने सेल ट्रस्ट के नियमों का हवाला देते हुए अटका दिया है, इस पर सेल प्रबंधन, इस्पात मंत्रालय अपने कर्मियों व अधिकारियों के हित मे कोई हस्तक्षेप कर मदद नहीं कर रहा है।
प्रतिवर्ष सेल मेडिक्लेम प्रीमियम में भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ
एसोसिएशन का कहना है कि प्रतिवर्ष सेल मेडिक्लेम नवीनीकरण प्रीमियम में 10 से 15 फीसद बढ़ोतरी कर देता है। इतने लाभ कमाने कमाने के बावजूद क्या सेल अपने भूतपूर्व कर्मचारियों को इसमें राहत नहीं दे सकता हैं? इन सभी बातों से सेल का अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति रवैया, नजरिया को दर्शाता है।
क्या सेल का यह स्लोगन मात्र ढकोसला है कि “हर किसी के जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल” जो अपने सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मियों की हितों के साथ खिलवाड़, उपेक्षा करता हैं । भिलाई के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में सेल के व्यवहार व इन फैसलों से गहरा रोष व गुस्सा हैं।
इसलिए भिलाई के सेवानिवृत्त कर्मचारी सेल व भिलाई के सभी 9 यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 28 अक्टूबर 2024 को होने जा रही सेल स्तरीय हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए भिलाई के सभी सेवानिवृत्त कर्मी भी इस हड़ताल को पूर्णरूप से सफल बनाने के लिए गेटों पर उपस्थित होकर अपना योगदान देंगें और अपना जायज हक लेकर रहेंगें।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21,000 करने और 3000 रुपए न्यूनतम पेंशन पर अब ये बात आई