इस्पात भवन में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेस-स्पेशल प्रोजेक्ट्स) एसवी नंदनवार को विदाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खदानों में पदस्थ 120 कर्मचारी और अधिकारी 30 अप्रैल 2023 को अपनी लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 30 अप्रैल को रविवार होने की वजह से शनिवार को ही विदाई समारोह कर दिया गया है। बीएसपी से रिटायर होने वालों में कुछ विवादित अधिकारियों का नाम भी शामिल हैं। कई मामलों में लेन-देन और एक बड़ी कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचाने का आरोप झेलने वाले अधिकारी को भी सम्मानपूर्वक विदाई दी गई है। मातहत अधिकारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया साहब की विदाई में लोग गमगीन के बजाय काफी खुश रहे…।
संयंत्र के अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस्पात भवन में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेस-स्पेशल प्रोजेक्ट्स) एसवी नंदनवार को विदाई दी। उन्होंने कहा कि मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूं।
अप्रैल माह में बीएसपी से कुल 120 कार्मिक व अधिकारी सेवानिवृत्त हुए। जिसमें 14 कार्यपालक एवं 106 गैर-कार्यपालक शामिल हैं। अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विसेस-स्पेशल प्रोजेक्ट्स) एसवी नंदनवार, मार्स के महाप्रबंधक के सेन शर्मा, मेकेनिकल सर्विसेस के महाप्रबंधक डाक्टर जय प्रकाश पाण्डेय, कोक ओवन के महाप्रबंधक पी मुथैया, माइंस के महाप्रबंधक आर बेहेरा, एसीडब्ल्यूई के उप महाप्रबंधक एनटी एंटनी शामिल हैं।
इनके अलावा आरएसएम के सहायक महाप्रबंधक रजनीश घोरे, टीईईडी के सहायक महाप्रबंधक सुमीत सरकार, माइंस के सहायक महाप्रबंधक आरके शर्मा, प्लेट मिल के वरिष्ठ प्रबंधक नेतराम गिलहरे, कोक ओवन के वरिष्ठ प्रबंधक आरके मित्रा, ब्लास्ट फर्नेस के वरिष्ठ प्रबंधक नोहर सिंह, आरएसएम के प्रबंधक जेके जोसयुला तथा प्लेट मिल के प्रबंधक अविनाश शिरपुरवार शामिल हैं। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन की ओर से उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की गई।