इस्पात निर्यात पर लोकसभा में उठा मुद्दा, एचडी कुमार स्वामी ने दिया जवाब

Issue raised in Lok Sabha on steel export, HD Kumar Swamy replied
केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी. कुमारस्वामी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी। इंडस्ट्री पर सरकार का पक्ष आया है।
  • कार्बन स्टील, मिश्र धातु स्टील और स्टेनलेस स्टील को कवर करने वाले गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के तहत 151 भारतीय मानक अधिसूचित किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देश की स्टील इंडस्ट्री (Steel Industry) और कारोबार पर लोकसभा में सवाल पूछा गया। इस्पात निर्यात पर संसद में सरकार ने जवाब दिया। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी. कुमारस्वामी (Union Steel and Heavy Industries Minister HD. Kumaraswamy) ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: SAIL कर्मचारियों को नहीं मिलेगा बकाया एरियर, 15 दिसंबर तक NJCS सब कमेटी, 15 जनवरी तक एनजेसीएस फुल बॉडी मीटिंग

राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी), 2017 में वर्ष 2030-31 तक इस्पात की परिकल्पित क्षमता, उत्पादन एवं खपत तथा उनकी प्रगति नीचे दी गई है:-(मिलियन टन में)

पैमाना 2030-31 के लिए अनुमान वर्तमान स्थिति

(1 अप्रैल 2024 तक)

कच्चे इस्पात की क्षमता 300 179.5
कच्चे इस्पात की मांग/उत्पादन 255 144.3
तैयार इस्पात की मांग/उत्पादन 230 136.3
स्रोत : राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी), 2017   स्रोत: संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी);

स्टील गुणवत्ता नियंत्रण आदेश घरेलू बाजार में केवल ऐसे स्टील उत्पादों की खपत को सक्षम बनाता है, जो बीआईएस लाइसेंस के तहत उत्पादित या आयात किए गए हैं। क्यूसीओ के दायरे को बढ़ाना एक सतत प्रक्रिया है।

आज तक, कार्बन स्टील, मिश्र धातु स्टील और स्टेनलेस स्टील को कवर करने वाले गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के तहत 151 भारतीय मानक अधिसूचित किए गए हैं। घरेलू स्टील की गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता पर क्यूसीओ के प्रभाव का कोई प्रभाव आकलन नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’

स्टील एक वि-विनियमित क्षेत्र है और सरकार एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। सरकार ने विभिन्न उपाय किए हैं, जिनमें प्रौद्योगिकी उन्नयन, पर्यावरण अनुपालन और कौशल विकास के उपायों सहित स्टील क्षेत्र को बढ़ाने हेतु अनुकूल नीतिगत माहौल बनाने के लिए निम्नलिखित प्रमुख पहल शामिल हैं:-

ये खबर भी पढ़ें: टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का

‘मेड इन इंडिया’ स्टील को बढ़ावा देना और प्रौद्योगिकी उन्नयन:-

ए) सरकारी खरीद के लिए ‘मेड इन इंडिया’ स्टील को बढ़ावा देने के लिए घरेलू रूप से निर्मित लौह एवं इस्पात उत्पाद (डीएमआईएंडएसपी) नीति का कार्यान्वयन।

बी) देश के भीतर मूल्यवर्धित स्टील के विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतु विशेष स्टील के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का शुभारंभ।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

इस्पात क्षेत्र का डीकार्बोनाइजेशन और ऊर्जा दक्षता:-

ए) इस्पात क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन उत्पादन और उपयोग के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन की अधिसूचना।
बी) राष्ट्रीय संवर्धित ऊर्जा दक्षता मिशन के तहत प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार (पीएटी) योजना का कार्यान्वयन, जो इस्पात उद्योग को ऊर्जा खपत आदि को कम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती

कौशल विकास:-

द्वितीयक इस्पात क्षेत्र को प्रशिक्षित तकनीकी जनशक्ति, औद्योगिक सेवाएं, परीक्षण सुविधाएं, और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में राष्ट्रीय द्वितीयक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएसएसटी) और पूर्वी क्षेत्र में इस्पात उद्योग की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कलिंग नगर, जाजपुर में बीजू पटनायक राष्ट्रीय इस्पात संस्थान (बीपीएनएसआई) की स्थापना।

ये खबर भी पढ़ें: ILO की भारत रोज़गार रिपोर्ट 2024: भारत में युवा बेरोज़गारी दर वैश्विक स्तर से कम, EPFO रिपोर्ट में ये

बीपीएनएसआई ने जुलाई, 2023 से मार्च, 2024 तक 15 कौशल कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें उद्योगों के संभावित कार्यबल और कार्यरत पेशेवरों को शामिल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती

इन उपायों के परिणामस्वरूप, भारत के इस्पात क्षेत्र ने निम्नलिखित परिणाम प्राप्त किए हैं:-

भारत का इस्पात क्षेत्र वर्ष 2018 से दुनिया में इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है।

भारतीय इस्पात उद्योग की औसत CO2 (कार्बन डाय ऑक्साइड) उत्सर्जन तीव्रता 2005 में प्रति टन कच्चे इस्पात पर लगभग 3.1 टन CO2 से घटकर 2023-24 में लगभग 2.54 टन CO2 हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA: जीएम PR जैकब कुरियन संग बीएसपी से ये अधिकारी हो रहे रिटायर, यहां विदाई समारोह

  1. 2014-15 से 2023-24 तक इस्पात क्षेत्र की प्रगति:-

पैमाना वित्त वर्ष 2014-15 वित्त वर्ष 2023-24
कच्चे इस्पात की क्षमता (एमटी) 109.85 179.51
कच्चे इस्पात का उत्पादन (एमटी) 88.98 144.30
तैयार इस्पात की खपत (मीट्रिक टन) 76.99 136.29
प्रति व्यक्ति इस्पात खपत (किलोग्राम में) 60.8 97.7