- एनजेसीएस यूनियनों, सेल प्रबंधन के बीच मुख्य केंद्रीय श्रमायुक्त के यहां बैठक।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। 39 माह के बकाया एरियर, बोनस, कर्मचारियों के निलंबन आदि विषयों पर दिल्ली में बैठक हो गई है।
मुख्य केंद्रीय श्रमायुक्त की मौजूदगी में सेल प्रबंधन (SAIL Management) और एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Unions) के बीच बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन ने बकाया एरियर को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि जिससे कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान
सेल प्रबंधन ने मुख्य श्रमायुक्त के सामने एनजेसीएस यूनियनों को कहा-केंद्र सरकार की गाइडलाइन है, इस वजह से वह बकाया एरियर नहीं दे सकते हैं।
मोदी सरकार का नाम सुनते ही एनजेसीएस यूनियनों ने तपाक से सवाल दागा कि गाइडलाइन कब की है। जब प्रबंधन को यह जानकारी थी तो एमओयू के समय एरियर देने का दावा क्यों किया गया। इस बात को लेकर काफी देर तक कहासुनी होती रही।
मुख्य श्रमायुक्त ने भी प्रबंधन पर दबाव डाला कि आप बैठक करके मामले को हल कीजिए। अंत में यह तय हुआ कि 15 दिसंबर तक एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 15 जनवरी तक एनजेसीएस फुल बॉडी की मीटिंग होगी।
एनजेसीएस सदस्य व इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने श्रमायुक्त से कहा कि आपके लेटर से कर्मचारियों में विश्वास बढ़ा है। इसलिए बैठक की तारीख भी घोषित की जाए ताकि प्रबंधन के रवैये पर लगाम लगाया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय
केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर सेल प्रबंधन बकाया एरियर का भुगतान करने से मना कर रहा है। ऐसे में मामला कैसे हल होगा। वेतन समझौते के समय विश्वास में लिया गया था कि एरियर देंगे। अब यह तो वादा खिलाफी है। मीटिंग मिनट्स आने के बाद ही आधारिक रूप से बैठक की घोषणा हो जाएगी।