- एफआइआर के लिए सेल, बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक TA-LRA ने शिकायती पत्र दिया था।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) की जमीन पर कब्जा करने वाले मोहन टिंबर के खिलाफ जीएम ने एफआइआर दर्ज कराने के लिए 16 तारीख को तहरीर दिया था। थाना प्रभारी, बोकारो स्टील सिटी थाना को तहरीर दी गई। इस पर एफआइआर दर्ज होने की जानकारी अब तक नहीं मिली। पुलिस की ढिलाई की वजह से कब्जेदार का मनोबल व जोश हाई है।
सम्पदा न्यायलय के बेदखली वाद AE 59/2024, के दिनांक 21.05.2024 आदेश के अनुपालन एवं उसमें रुकावट पैदा करने, दुर्व्यवहार करने इत्यादि को लेकर एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को पत्र दिया गया था। एफआइआर के लिए सेल, बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक TA-LRA ने शिकायती पत्र दिया था।
12 दिसंबर को करीब 11:30 बजे समपदा न्यायलय बोकारो स्टील स्टील सिटी के बेदखली वाद AE 59/2024 दिनांक 21.05.2024 के अंतिम आदेश के अनुपालन में अनुमंडल दंडाधिकारी, चास द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) , नगर सेवा विभाग के 14 पदाधिकारी तथा BSL के सुरक्षा कर्मी तथा बोकारो जिला बल से उपलब्ध पुलिस सहायक अवर निरीक्षक तथा सशस्त्र पुलिस बल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचा था।
लकड़ी गोला उकरीद, मोहन टिम्बर सम्पदा ने बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) की जमीन पर अतिक्रमण कर मोहन टिम्बर कारोबार कर रहा है। मालिक मोहन जैन, और उनके भाई उमेश जैन एवं मदन जैन के द्वारा पूर्व से इकठ्ठा किये गए कुछ लोगों के द्वारा वाहन की मोहन टिंबर के प्रतिष्ठान में जाने के रास्ते पर रोका गया।
ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी
मालिकों के उकसाने पर उनके साथ शामिल लगभग 40 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और बोकारो स्टील प्लांट के 14 अधिकारियों में कुछ लोगों के साथ एवं सुरक्षा कर्मी के साथ धक्का मुक्की किया, जिसके कारण टीम के कुछ सदस्यों को सड़क पर गिरने से चोर्ट आई। इन लोगों के द्वारा इकठ्ठा की गयी भीड़ ने अभद्र गाली दिया।
और मोहन टिंबर के मालिकों के द्वारा इन गुर्गों को BSL के अतिक्रमण हटाने के दस्ता को लोहे के रोड एवं लाठी डंडे से मारकर अधमरा करने के लिए उकसाया जा रहा था। इससे प्रेरित होकर गुर्गों ने जेसीबी के ऊपर चढ़कर तोड़ने का प्रयास करने लगे, जिसके कारण बाध्य होकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई रोकनी पड़ी। उसी समय भीड़ भी काफी उग्र हो चुकी थी।
ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका
अफरा तफरी के कारण मुख्य मार्ग का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। वहां पर उत्पन्न असामान्य परिस्थिति और जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमलोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई को बंद करते हुए मजबूरन पीछे हटना पड़ा। फलतः अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई नहीं की जा सकी।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP
सारे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन (Bokaro steel plant Management) के पास उपलब्ध है, जो कि जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराई जा सकती है। उक्त भूमि के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के अलावे भी BSL का एक बड़ा भूखंड (मौज़ा पनरुआ में) अतिक्रमण कर तीन तल्ला लकड़ी का गोदाम बनाकर उपयोग किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी
इस अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण के खिलाफ सम्पदा न्यायालय में वाद संख्या A/E-334/2023 दायर किया गया है. जो वर्तमान में लंबित है। मोहन जैन एवं उनके भाइयों द्वारा बीएसएल की खाली जमीन का अतिक्रमण कर अवैध उपयोग के द्वारा बीएसएल का करोड़ों का नुकसान किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली
इसलिए अनुरोध किया गया है कि भारतीय न्याय संहिता 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की गई।