भिलाई स्टील प्लांट में मेल तेंदुआ है, बीएसपी ने कहा-बीआरएम के वायरल वीडियो में बिल्ली है न कि तेंदुआ

There is a male leopard in Bhilai Steel Plant, BSP said - In the viral video of BRM, there is a cat and not a leopard
  • रायपुर से भी वन विभाग की एक टीम को बुलाने की तैयारी है। इसको लेकर जल्द ही कोई खबर आएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अंदर तेंदुआ टहल रहा है। रात करीब साढ़े 9 बजे यूनिवर्सल रेल मिल के पास देखा गया है। यहां वन विभाग और बीएसपी की टीम पहुंची। लेकिन, आसपास कहीं दिखा नहीं। रातभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा।

वहीं, बीती रात का किसी ने बीआरएम कैंटीन के पास एक वीडियो बनाया। जिसमें दावा किया गया कि तेंदुआ अपने बच्चों के साथ है। यह बहुत ही खतरनाक हो गया है। वीडियो वायरल होते ही उच्च प्रबंधन हरकत में आया।

Vansh Bahadur

बीएसपी की टीम बीआरएम कैंटीन के आसपास पहुंची। वहां बिल्ली और बच्चे दिखाई दिए। वीडियो से इनकी फोटो मिलान करने पर खुलासा किया गया कि जिसे तेंदुआ बताया जा रहा है, असल में वह बिल्ली है। तेंदुआ की दहशत की वजह से कार्मिकों ने बिल्ली के वीडियो को भी तेंदुआ समझकर वायरल कर दिया।

वहीं, वन विभाग का कहना है कि प्लांट में मेल तेंदुआ टहल रहा है। उसके साथ बच्चे होने  का सवाल ही नहीं उठता है। मेल तेंदुआ बच्चों को मार देता है। फीमेल तेंदुआ ही बच्चों के साथ टहलती है। इसलिए वीडियो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीएसपी प्रबंधन इस वीडियो को फेक बता रहा है।

वहीं, वन विभाग की टीम बीआरएम और आसपास के एरिया में पग मार्क की तलाश कर रही है। हर खबर को गंभीरता से लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रायपुर से भी वन विभाग की एक टीम को बुलाने की तैयारी है। इसको लेकर जल्द ही कोई खबर आएगी।