राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

Big news from Rourkela Steel Plant: New facilities introduced in Hot Strip Mill-2
शीट के लिए नई शुरू की गई “ऑनलाइन प्रिंटिंग” प्रणाली, निर्बाध शियरिंग और उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी।
  • विशेषतः नव स्थापित शीतलन इकाई को विशेष रूप से फ्लाइंग शियर क्लच में हाइड्रोलिक तेल को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela STeel plant) की हॉट स्ट्रिप मिल-2 की शीट शियरिंग लाइन में 20 मार्च, 2025 को एक नई शीतलन इकाई (चिलर यूनिट) और एक ऑनलाइन प्रिंटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

सुविधाओं का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (एच.एस.एम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक-एच.ओ.एस (इलेक्ट्रिकल) आर. कुजूर, महाप्रबंधक-एच.ओ.एस (संचालन) डी.के. यादव, महाप्रबंधक-एच.ओ.एस (मैकेनिकल) सुब्रत कानूंगो, महाप्रबंधक प्रभारी डिजाइन एवं शॉप्स (मैकेनिकल) शेखर नारायण, महाप्रबंधक (विद्युत) एस सोरेन, महाप्रबंधक (संचालन) एच.एस इलाहाबादिया और महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एल टुडू एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

विशेषतः नव स्थापित शीतलन इकाई को विशेष रूप से फ्लाइंग शियर क्लच में हाइड्रोलिक तेल को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उन्नत प्रणाली हाइड्रोलिक तेल को इष्टतम तापमान पर बनाए रखने में मदद करेगी, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल-2 की शीट शियरिंग लाइन में रिसाव और अन्य समस्याओं को रोका जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

शीट के लिए नई शुरू की गई “ऑनलाइन प्रिंटिंग” प्रणाली, निर्बाध शियरिंग और उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे समग्र दक्षता बढ़ेगी। कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (संचालन) जे. वर्मा द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला