Steel Authority of India Limited: चौथी तिमाही का वित्तीय रिजल्ट घोषित, 16% की वृद्धि, अब मिलेगा इतना लाभांश

Steel Authority of India Limited: Fourth quarter financial results announced, 16% growth, dividend amount also fixed
  • सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने वित्तीय रिजल्ट जारी होने पर ये कहा।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Steel Authority of India Limited: सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 16% की वृद्धि हासिल की है। सेल प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। साथ ही लाभांश भी घोषित कर दिया गया है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल ने आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 1.60 रुपये प्रति शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर) का अंतिम लाभांश प्रस्तावित किया है।

सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा “ट्रेड पॉलिसिज और इम्पोर्ट डॉयनेमिक्स में बदलाव से आकार लेने वाले मौजूदा वैश्विक इस्पात परिदृश्य में, सेल (SAIL) अनुकूलता और रणनीतिक दक्षता का प्रदर्शन जारी रखे हुए है।

हमारे नवीनतम वित्तीय परिणाम परिचालन दक्षता, सतत विकास और स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएशन के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय टैरिफ और आयात दबावों से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, हमारा प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है।