- थाईलैंड से एयर इंडिया का विमान AI 379 शुक्रवार सुबह 156 पैसेंजर को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। अहमदाबाद में विमान हादसे का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और केस सामने आ गया है। एयर इंडिया (Air India) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में 156 पैसेंजर सवार थे। थाईलैंड में आपात लैंडिंग के बाद सभी पैसेंजर को फ्लाइट से नीचे उतारा गया।
थाईलैंड से एयर इंडिया (Air India) का विमान AI 379 शुक्रवार सुबह 156 पैसेंजर को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कुछ ही समय के बाद टॉयलेट में एक पेपर मिला, जिस पर लिखा था कि फ्लाइट में बम है।
ये खबर भी पढ़ें: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा एयर इंडिया समूह, 186 शव मिले, 1 पैसेंजर बचा जिंदा
हाथ से लिखे इस पेपर को लेकर क्रू स्टाफ सतर्क हुए। इसके बाद फ्लाइट को थाइलैंड के फुकेट में ही इमजरेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आगे क्या हुआ। वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शरारत की होगी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 15 जून को पानी सप्लाई रहेगी ठप
गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में हादसा हुआ है। पैसेंजर समेत 265 लोगों की जान चली गई है। इसके एक दिन ही एयर इंडिया के फ्लाइट के टॉयलेट में बम की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी