- एक्सपांशन प्रोजेक्ट से पहले बीएसपी में नया यूनिवर्सल रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है।
अज़मत अली, भिलाई। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के आधुनिकीरण एवं विस्तारीकरण परियोजना (Modernization and Expansion) को लेकर खास खबर है। इसके लिए जमीन को कहां तक घेरा जाएगा, इसकी प्लानिंग शुरू हो गई है। प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं।
मंजूरी मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कहां तक का एरिया प्लांट के अंदर जा रहा है। फिलहाल, रिपोर्ट के मुताबिक सीआइएसएफ मुख्यालय को छोड़कर सेक्टर 3 का पूरा एरिया और सेक्टर 4 का कुछ एरिया प्लांट के अंदर आने वाले समय में जाना तय है। 2030 की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है।
जमीन की बाउंड्री आदि का कार्य इससे पहले ही शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए अगर, आप घरों में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो विचार-विमर्श जरूर कर लें। अन्यथा आपको भारी आर्थिक क्षति से सामना करना पड़ सकता है।
5900 करोड़ में नया यूनिवर्सल रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल
एक्सपांशन प्रोजेक्ट से पहले बीएसपी में नया यूनिवर्सल रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। सीएमओ वेयरहाउस, आइआर, जनसंपर्क विभाग, प्रोटोकाल आदि विभागों को हटाकर यहीं 5900 करोड़ में मिल स्थापित किया जाएगा। यह मिल लगभग 4 साल में बनकर तैयार होगा, जिसकी अनुमानित लागत 5900 करोड़ है। यह मिल, यूनिवर्सल रेल मिल के बगल में स्थित सीएमओ वेयरहाउस से शुरू होकर मुर्गा चौक तक आएगी।
यह हमारे देश का पहला ऐसा मिल होगा, जिसमें हीट ट्रीटमेंट के साथ रेल का निर्माण किया जाएगा। इसमें निर्मित रेल की क्षमता सामान्य रेल से कई गुना ज्यादा है।
सेक्टर 4 की कई स्ट्रीट हो जाएगी खत्म
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी बता रहे हैं कि मुर्गा चौक से लेकर सेक्टर 3 का पूरा एरिया प्लांट के अंदर एक्सपांशन प्रोजेक्ट के अगले चरण में चला जाएगा। सीआइएसएफ मुख्यालय को बिल्कुल छेड़ा नहीं जाएगा। इसके अलावा अन्य जो भी निर्माण है, उसे हटा दिया जाएगा।
इसी तरह सेक्टर 4 स्कूल तक बाउंड्री खींच दी जाएगी। इससे स्पष्ट है कि कई स्ट्रीट का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। जब तक अंतिम मुहर नहीं लग जाती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।