राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: RINL के नए डायरेक्टर फाइनेंस होंगे SAIL के विनय कुमार, पढ़ें डिटेल

Rashtriya Ispat Nigam Limited Vinay Kumar of SAIL will be the new Director Finance of RINL
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निदेशक (वित्त) के पद के इंटरव्यू के लिए 13 अधिकारियों को बुलाया गया था।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के नए निदेशक (वित्त) का चयन हो गया है। SAIL Corporate Office के General Manager (Finance) विनय कुमार आरआइएनएल के नए डायरेक्टर फाइनेंस होंगे। चयन समिति ने इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निदेशक (वित्त) के पद के इंटरव्यू के लिए 13 अधिकारियों को बुलाया गया था। लेकिन, इंटरव्यू में कुछ अधिकारी शामिल नहीं हुए। इनमें प्रजेश चंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार चोखानी, लविका जैन और रवि कुमार पोनुगुमटला का नाम शामिल है। इन्हें छोड़कर शेष का इंटरव्यू हुआ।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP Accident ताज़ा अपडेट, दोनों घायलों पर डाक्टर ये बोले…

बिहार के मूल निवासी विनजय कुमार शुरु से ही सेल मार्केटिंग में रहे हैं। कोलकाता सीएमओ में कार्यरत थे। इसी साल ही कारपोरेट आफिस पहुंचे। अब वहां से विशाखापट्टनम स्टील प्लांट का सफर शुरू होने जा रहा है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही वह कामकाज संभालेंगे।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल से 2001 में विनय कुमार जुड़े। सेंट्रल मार्केटिंग आर्गनाइजेशन कोलकाता से सफर शुरू हुआ। बीए इकोनॉमी के बाद सीए किए। सेल सीएमओ के अलग-अलग ब्रांच में कार्य किए। हेड क्वार्टर में भी रहे हैं। जीएसटी सेक्शन का अनुभव है। 15 जुलाई को सेल कारपोरेट आफिस पहुंचे और अब आरआइएनएल के डायरेक्टर फाइनेंस के रूप में चयनित हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को एक और सौगात दी डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने

जानिए इंटरव्यू के लिए किसे-किसे बुलाया गया था

1. चक्का मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), आरआईएनएल

2. दिलीप कुमार रिवास्तव, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), आरआईएनएल

3. जम्मय्या अलेटी, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), आरआईएनएल

4. शून्यबासी बेहरा, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), आरआईएनएल

5. प्रजेश चंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), सेल

6. प्रमोद कुमार चोखानी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), सेल

7. सुदर्शन कालरा, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), सेल

8. एन वरदराजन, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), सेल

9. लविका जैन, महाप्रबंधक (वित्त), सेल

10. विनय कुमार, महाप्रबंधक (वित्त), कॉर्पोरेट कार्यालय, सेल11. अजय कुमार पांडे, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), सेल

12. रवि कुमार पोनुगुमटला, महाप्रबंधक (वित्त), एनएलसी इंडिया लिमिटेड

13. शांति पी, महाप्रबंधक (वित्त), एनएमडीसी

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल