नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा, देश छोड़कर भागे, संसद आग के हवाले, पूर्व पीएम, मंत्रियों की पिटाई

PM Oli Resigns LIVE Nepal Prime Minister Oli Resigns, Flees the Country, Parliament set on Fire, Minister Injured
  • 20 युवाओं की मौत और 500 से अधिक के जख्मी होने से गुस्सा भड़का हुआ है। दो मंत्रियों की पिटाई की गई है।

सूचनाजी न्यूज, काठमांडू। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में युवाओं ने पूरी सत्ता को ही हिलाकर रख दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी मुहिम का असर यह हुआ है कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा है।

Kathmandu Protest का असर हर तरफ दिख रहा है। जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आवास को भी आग लगा दिया गया है। 20 युवाओं की मौत और 500 से अधिक के जख्मी होने से गुस्सा भड़का हुआ है। वहीं, भीड़ की चपेट में आने से नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा, 2 मंत्री भी घायल हो गए हैं। पिटाई की गई है।

Vansh Bahadur

इधर-Nepal सरकार ने Social Media पर लगाए गए Ban को हटा लिया है। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार को युवाओं के हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।

नेपाल सरकार के प्रवक्ता और सूचना तथा संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हमने बैन किया तो इसके बहाने ये घटना कर दी गई।. इसको देखते हुए हमने बैन हटाने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया कंपनियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बुलाने पर हमें गरीब और भ्रष्टाचारी देश कहकर हमसे संपर्क करने नहीं आए। खुद हमारे देश में आकर व्यापार कर रहे हैं और हमें भ्रष्टाचारी कह रहे थे। इन कंपनियों ने कहा कि हम तुम्हारे देश का संविधान और कानून नहीं मानेंगे. बावजूद इसके हमने उन्हें 7 दिन का समय दिया था, लेकिन वो नहीं आए।