BSP OA Election 2025: क्या 5वीं बार खड़े हैं जीत के छोर, नरेंद्र कुमार बंछोर

BSP OA Election 2025 Narendra Kumar Banchhor on the Post of President for the 5th time read about Education Job and Political Journey
  • भिलाई स्टील प्लांट से सेफी और NCOA तक जलवा कायम है। उम्मीदवार को आप वोट देने जाएंगे, उनके बारे में जानना भी जरूरी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का पांचवीं बार अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर बनेंगे या सत्ता हाथ से जाएगी। इसका जवाब 19 सितंबर की रात में सबके सामने होगा। सुबह से मतदान होगा और रात में रिजल्ट आएगा। आइए, जानते हैं नरेंद्र कुमार बंछोर के अब तक के सफर के बारे में।

पढ़ाई से नौकरी तक दबदबा कायम रखने वाले शांत स्वभाव के नरेंद्र कुमार बंछोर की कुंडली आप भी पढ़िए। भिलाई स्टील प्लांट से सेफी और NCOA तक जलवा कायम है। जिस उम्मीदवार को आप वोट देने जाएंगे, उनके बारे में जानना भी जरूरी है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ: CBT बैठक 10-11 अक्टूबर को, पेंशन पर बड़ी खबर

ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर साल 1994 में सेल से जुड़े। राउरकेला स्टील प्लांट से सफर शुरू हुआ।

भिलाई आए और यहीं के होकर रह गए। जोनल प्रतिनिधि से सियासी पाली शुरू की। स्टील एक्जीक्यूटिव फेडेरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) में 16 साल से सक्रिय हैं। स्टील एक्जीक्यूटिव फेडेरेशन ऑफ इंडिया (SEFI) के चेयरमैन और नेशनल कॉन्फिडेरेशन ऑफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (NCOA) के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं। इसका फायदा यह होता है कि बीएसपी अधिकारियों की आवाज मंत्रालय में सुनी जाती है। सेल कारपोरेट आफिस भी मांगों को इग्नोर नहीं कर पाता है।

ये खबरभी पढ़ें: Employee Pension Scheme 1995: ईपीएफओ को घसीट ले गए हाईकोर्ट तक, लेकर रहेंगे ईपीएस 95 हायर पेंशन

जानिए एनके बंछोर कितना पढ़े हैं

  • इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री
  • बी.ई. (मेकेनिकल) सन् 1991 में एन.आई.टी. (एम.ए.सी.टी.) भोपाल
  • एम.टेक (इनर्जी मैनेजमेंट) सन् 1993 स्कूल ऑफ इनर्जी एंड इन्वायरमेंट
  • स्टडीस्, डीएवीवी इन्दौर

31 वर्षों का दीर्घ इंजीनियरिंग कार्य अनुभव

1. सेल-राउरकेला स्टील प्लांट में 1994 से 1998 तक आरसीएम में पदस्थ।

2. बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में 1998 से 2017 तक पदस्थ।

3. 2017 से अब तक बीएसपी के इंजीनियरिंग शॉप्स में पदस्थ।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association Elections 2025: अध्यक्ष पद पर आशीष का नाम वापस, अब बंछोर-कुल्मी में टक्कर, 26 ज़ेडआर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल

ऑफिसर्स एसोसिएशन में 18 वर्षों से इन पदों पर

  • 2007-09 में जोनल प्रतिनिधि
  • 2011-13 में ओए महासचिव
  • 2015-17 में ओए अध्यक्ष
  • 2018-21 में ओए अध्यक्ष
  • 2021-23 में ओए अध्यक्ष
  • 2023-25 में आए अध्यक्ष

देश की 17 इस्पात इकाइयों का केंद्र सेफी, 16 साल से हैं साथ

  1. 2009-11 में सेफी नामिनी
  2. 2013-15 में सेफी नामिनी
  3. 2016-18 में सेफी महासचिव
  4. 2018-21 में सेफी चेयरमेन
  5. 2021-23 में सेफी चेयरमेन
  6. 2024-26 में सेफी चेयरमेन

नेशनल कान्फिडरेशन आफ ऑफिसर्स एसोसिएशन (NCOA)

  • 2018-2021 कार्यकारिणी सदस्य
  • 2021-2024 कार्यकारिणी सदस्य
  • 2024-2027 कार्यकारी अध्यक्ष

ये खबर भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा, देश छोड़कर भागे, संसद आग के हवाले, पूर्व पीएम, मंत्रियों की पिटाई