- एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाली पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मौसम के बदले मिजाज ने हवाई सेवा तक प्रभावित कर दिया है। बिजली गिरने से रायपुर एयरपोर्ट का ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ही खराब हो गया। एयरपोर्ट पर ATC उपकरण पर अचानक बिजली गिरने से सिस्टम फेल हुआ और 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। रायपुर आने वाले हवाई यात्री फिलहाल, भोपाल, कोलकाता, भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं।
रायपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में सिग्नल देने वाले उपकरणों पर बिजली गिरने से कई तकनीकी यंत्र में खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाली पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। नेविगेशन सिस्टम बंद होने के कारण फैसला लेना पड़ा। BJP सांसद समेत 170 यात्री रायपुर के बजाय भोपाल पहुंच गए।
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को तकनीकी खराबी से परेशानी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर, कोलकाता से रायपुर फ्लाइट को भी भुवनेश्वर, दिल्ली से रायपुर उड़ान को भोपाल, मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। पुणे से रायपुर भी डायवर्ट की गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। गुरुवार को हवाई सेवा सुचारू रूप से संचालित की जाएगी।












