- नियमित कर्मचारी के खाते में 29 हजार 500 और ट्रेनीज को 23 हजार 600 रुपए देने का आदेश जारी हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आना शुरू हो गया है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मैसेज आना शुरू हो गया है। रात 10 बजे से कर्मचारियों के खाते में पैसा आने का मैसेज आया। अपेक्षाकृत बोनस खाते में न आने से नाराजगी है। वहीं, खाते में पैसा आने से खुशी भी है।
एनजेसीएस मीटिंग विफल होने के बाद इस बार भी प्रबंधन ने एकतरफा फैसला लेते हुए खातों में पैसा डालना शुरू किया है। नियमित कर्मचारी के खाते में 29 हजार 500 और ट्रेनीज को 23 हजार 600 रुपए देने का आदेश जारी हुआ है। वहीं, कुछ कर्मचारियों को पैसा कट कर मिला है।
बीएसपी के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें 29 हजार 177 रुपए मिला। इसी तरह एक अन्य ने जानकारी दी कि उन्हें 29 हजार 419 रुपए मिला है। किसी तरह 200 से 300 रुपए तक कट गया है। कटौती का कारण गैर हाजिरी या होने वाले रिटायरमेंट को बताया जा रहा है।
सेल प्रबंधन की ओर से बीएसपी-भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर-आईएसपी, अलॉय स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सीएमओ कोलकाता, ईएमडी कोलकाता, सीएफपी चंद्रपुर, सीसीएसओ, धनबाद, एसआरयू बोकारो, कोयला खदान के कर्मचारियों को बोनस का पैसा दिया जा रहा है। बगैर बोनस समझौता किए सेल प्रबंधन लगातार तीसरी बार राशि कर्मचारियों के खाते में डाल रहा है।