- Steel Authority of India Limited-SAIL के अफसरों के खाते में दिवाली से पहले पीआरपी भुगतान को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
अज़मत अली, भिलाई। दीपावली (Diwali) का तोहफा सेल के अधिकारियों को मिलने जा रहा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अफसरों के खाते में दिवाली से पहले पीआरपी का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेल प्रबंधन से पीआरपी भुगतान पर वार्ता की है। प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि दीपावली से पहले ही खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। जबकि 4 अक्टूबर को होने वाली सेल सेफी मीटिंग स्थगित हो चुकी है। यह मीटिंग अब 25 अक्टूबर के आसपास होगी। इस मीटिंग से पीआरपी की राशि का कोई लेना-देना है।
पीआरपी का पैसा फॉर्मूले के तहत अदा किया जाता है। पहले से सबकुछ यानी फॉर्मूला और एमाउंट तय है। सेल अधिकारियों को इंक्रीमेंटल पीआरपी का पैसा मिलेगा। फॉर्मूले की बात करें तो 50 प्रतिशत सेल का, 30 प्रतिशत यूनिट परफॉर्मेंस और 20 प्रतिशत अधिकारी के ग्रेड पर राशि दी जाती है।
अधिकारियों का ग्रेड भी अलग-अलग होता है। हर ग्रेड में करीब 4 प्रतिशत का अंतर होता है। अलग-अलग यूनिट और अधिकारी का अलग-अलग ग्रेड है। एक ही बैच के अधिकारियों को अलग-अलग हिसाब से पैसा मिलता है।
बता दें कि इस बार PRP की रकम दोगुना से ज्यादा होने की उम्मीद है। पिछली बार एजीएम स्तर के अधिकारियों के खाते में करीब 40 हजार रुपए आया था, जो अबकी 80 हजार के आसपास हो सकता है। वहीं, जीएम स्तर के अधिकारियों के खाते में 1 लाख से अधिक पीआरपी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सत्र 2023-24 के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (PRP) का भुगतान कंपनी परफॉर्मेंस, रेटिंग और पीबीटी के 5 प्रतिशत पर दिया जाएगा। पिछली बार महज 3 प्रतिशत पीबीटी पर ही पीआरपी का भुगतान किया गया था। इस बार 5 प्रतिशत पीबीटी पर पीआरपी मिलेगी।