एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी बीएसएल के शिक्षा विभाग, कमरा नंबर-236 नगर सेवा भवन, बी-ब्लॉक, बी एस सिटी के सूचना पट्ट से प्राप्त किया जा सकता है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) द्वारा संचालित सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों बीआईएसएसएस-2 सी, बीआईएसएसएस-8 बी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए बीएसएल के शिक्षा विभाग द्वारा सूचना जारी किया जा चुका है।
बीएसएल द्वारा संचालित स्कूलों से उत्तीर्ण हुए बच्चे अथवा किसी अन्य स्कूल से उत्तीर्ण बीएसएल कर्मचारियों के बच्चे अथवा डीपीएलआर द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र वाले विस्थापित नॉन-बीएसएल वर्ग के बच्चे इन स्कूलों में एडमिशन के पात्र होंगे। इनके अलावा अन्य स्कूलों/बोर्डों से उच्च अंक के साथ (साइंस स्ट्रीम के लिए 85% या अधिक, कामर्स स्ट्रीम के लिए 70% या अधिक, तथा आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 50% या अधिक) अंक प्राप्त करने वाले बच्चे भी एडमिशन के लिए आवेदन दे सकेंगे।
बीआईएसएसएस-2 सी एवं बीआईएसएसएस-8 बी में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों में एडमिशन लिए जाएंगे। बीएसएल स्कूलों से उत्तीर्ण हुए बच्चे एडमिशन फॉर्म उसी स्कूल में 29 मई-2023 से 10 जून -2023 तक प्राप्त कर सकते हैं, जिस स्कूल से वे पास हुए हैं। अन्य स्कूलों/बोर्डों से पास हुए बच्चों के लिए एडमिशन फॉर्म 29 मई-2023 से 10 जून -2023 तक बीएसएल के शिक्षा विभाग, कमरा नंबर-236, नगर सेवा भवन, बी-ब्लॉक, बी एस सिटी से प्राप्त किया जा सकता है।
वैसे बच्चे जो बीएसकेवी-3डी और बीएसबीवी-9 बी से पास हुए हैं, वे 29 मई-2023 से 10 जून -2023 तक संबंधित स्कूल जहां से वे पास हुए हैं, एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित स्कूलों में एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून-2023 को 12 बजे दोपहर तक निर्धारित की गई है।
एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी बीएसएल के शिक्षा विभाग, कमरा नंबर-236 नगर सेवा भवन, बी-ब्लॉक, बी एस सिटी के सूचना पट्ट से प्राप्त किया जा सकता है।