भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 में लगी आग, अफरा-तफरी

Fire breaks Out at RMP 2 of Bhilai Steel Plant Creating Panic

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। आरएमपी 2 में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को काफी दूर तक देखा जा रहा है। कैपिटल रिपेयर का कार्य चल रहा है। इसी बीच वेल्डिंग करते समय चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।

उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि RMP 2 में लगभग 8 बजे कैपिटल रिपेयर के दौरान लाइम किल्न प्लेटफार्म नंबर 4 में वेल्डिंग का काम चल रहा था। तब फ्यूल लाइन में चिंगारी लगने से आग लग गया। कोई चोटिल नहीं हुआ है।

पैरिस इंजीनियरिंग ग्रुप के लोग काम कर रहे थे। टॉप फ्लोर में आग लगी थी। रात 9 बजे कार्मिकों ने जानकारी दी कि आग को काबू कर लिया गया है। स्थिति बहाल की जा रही है।

बीएसपी के अधिकारियों की टीम जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बीएसपी प्रबंधन सेफ्टी को लेकर काफी सख्त रुपए अपनाए हुए है। बार-बार सुरक्षा जागरुकता को लेकर हिदायतें दी जा रही है। सेफ्टी फर्स्ट का नारा बुलंद किया जा रहा है। बावजूद, इस तरह की घटना कहीं न कहीं लापरवाही को उजागर कर रही है।