- सभी पेंशनरों से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) कैम्पेन 4.0 का शुभारंभ सीएमडी जेपी द्विवेदी के हाथों किया गया।
सीएमडी जेपी द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 वेकोलि की डिजिटल सशक्तिकरण यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मियों को सुविधा, पारदर्शिता और समयबद्ध सेवा प्रदान करना है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी के माध्यम से सेवा-प्रक्रियाओं को सरल बनाना ‘ईज ऑफ लिविंग’ की दिशा में वास्तविक प्रगति है। उन्होंने टीम वेकोलि और सभी सहयोगी संस्थाओं को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा सभी पेंशनरों से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। अंत में, सीएमडी जेपी द्विवेदी ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की।
निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने अपने संबोधन में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की उपयोगिता और इससे पेंशनरों को होने वाले लाभ पर विस्तारपूर्वक बात की। उन्होंने कहा कि वेकोलि सदैव अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के कल्याण के लिए तत्पर रही है और यह अभियान उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध/पेंशन) पी. नरेंद्र कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 के उद्देश्यों और इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।
इसके पश्चात रीजनल कमिश्नर 1, सीएमपीएफओ नागपुर क्षेत्र शांक रायजादा ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के महत्व एवं इसे जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के सदस्य अशिष मूर्ति ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभियान की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) विक्रम घोष, निदेशक (तकनीकी-संचालन/परियोजना एवं योजना) आनंदजी प्रसाद, स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य सीजे जोसेफ, एसएच बेग एवं एसआर. गबाले, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में वेकोलि पेंशन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।












