हाउस लीज आंदोलन ने पकड़ी रफ्तार, मीटिंग में उठी आवाज-अस्पताल और स्कूल राज्य सरकार को बीएसपी करे हैंडओवर

House Lease Movement Intensifies Hospital and School Should be Handed over to the State Government
  • प्रबंधन ने मनमानी तरीके से रिटेंशन धारी का पैनल रेंट एक तरफ बढ़कर वर्तमान दर से न्यूनतम 600% तक वृद्धि कर दिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लंबे समय के बाद एक बार फिर से भिलाई टाउनशिप में हाउस लीज आंदोलन रफ्तार पकड़ रही है। हाउस लिस्ट संयुक्त संघर्ष समिति की साप्ताहिक बैठक सेक्टर 2 में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया कि प्रबंधन ने मनमानी तरीके से रिटेंशन धारी का पैनल रेंट एक तरफ बढ़कर वर्तमान दर से न्यूनतम 600% तक वृद्धि कर दिया है।

संयोजक राजेंद्र परगनिया ने कहा-एक कार्मिक की तुलना में 20000% तक तथा थर्ड पार्टी की तुलना में 300% तक वृद्धि कर दी गई है। सभी ने वरिष्ठ नागरिकों सहित उनके परिवार के लिए मुसीबत बढ़ा दी गई है।

कई वक्ताओं ने निजीकरण की दिशा में इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र भी कहा। वक्ताओं ने बीएसपी अस्पताल एवं स्कूल को राज्य शासन को ट्रांसफर कर अधिग्रहित करने की अपील की। अंत में यह निर्णय लिया गया कि उक्त किराया वृद्धि को शिकार नहीं किया जाएगा तथा संविधान दिवस के दिन प्रबंधन को इससे अवगत करा दिया जाएगा।

आज की बैठक में पीआर.वर्मा, राजेंद्र शर्मा, बीपी चौरसिया, रेड्डी जी, के.आर. साहू, रमेश पाल, चंद्रकला ताराम, निर्मला चतुर्वेदी, चंद्रशेखर अधिकारी, इमामुद्दीन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।