- DSP कर्मचारियों के लिए आवास लीजिंग/ लाइसेंसिंग को सुगम शर्त एवं कम खर्चे पर अति शीघ्र देने की मांग।
सूचनजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचरियों के लंबित मुद्दों को लेकर BMS से सम्बद्ध भारतीय इस्पात मजदूर संघ के सदस्यों ने आवाज उठाई। दुर्गापुर स्टील प्लांट के 01 नंबर गेट श्रमवीर मूर्ति के पास स्थायी एवं अस्थायी कर्मचरियों के विभिन्न मांगों के लेकर प्रदर्शन किया गया। कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन विभाग को मांग पत्र भेजा गया।
प्रदर्शन में अध्यक्ष- समीर सिंह रॉय, उपाध्यक्ष मानस चट्टोपाध्या , महासचिव ऋषिकेश कुमार सिंह सहायक महासचिव जयश्री कुमार, मुकुल मंडल, निर्मल बाँसुरी, कोषाध्यक्ष- लक्ष्मीनारायण झा आदि कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई।
पढ़िए मांग पत्र
(1) लंबित वेतन समझौता (MOU) पूरा करना एवं एरियर राशि को अविलम्ब दिया जाए।
(2) DSP का आधुनिकीकरण करना, जिसमें ग्रीन फ़ील्ड और ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट को समय से एवं अच्छे से पूरा करवाना।
(3) क्वार्टर को DSP कर्मचारियों को लीजिंग/ लाइसेंसिंग को सुगम शर्त एवं कम खर्चे पर अति शीघ्र दिया जाए।
(4) DSP कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता एवं DSP के जमीन पर बने निजी स्कूलों में स्कूल फी में 50% छूट व एडमिशन में वरियता दिया जाए।
(5) ग्रेच्युटी पर से सीलिंग अविलब हटाने की मांग की गई। इसके अलावा अन्य कई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को प्रबंधन के सामने उठाया गया।












