- यदि प्रबंधन ने निर्णय वापस नहीं लिया तो इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी में 20% ठेका मजदूरों की कटौती का विरोध हो रहा है। इस तरह के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं लाभार्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ठेका श्रमिकों की समस्याओं तथा केंद्रीय न्यूनतम वेतनमान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि बीएसपी के विस्तारीकरण के बाद संयंत्र के अधिकतर कार्य ठेका श्रमिकों के माध्यम से किए जा रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक अपनाए जाने के बावजूद ठेका श्रमिकों ने उत्पादन बढ़ाते हुए बीएसपी को सेल की ध्वजवाहक इकाई बनाए रखने में अहम योगदान दिया है।
लेकिन इसके विपरीत, सेल प्रबंधन के तुगलकी फरमान के चलते बीएसपी प्रबंधन ठेका में 20% श्रमिकों की कटौती कर रहा है। इस निर्णय से ठेका श्रमिकों में भारी असंतोष है। कटौती के कारण कार्यभार बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है तथा श्रमिक तनावपूर्ण माहौल में कार्य करने को मजबूर हैं। कटौती से उनके रोजगार की सुरक्षा पर भी संकट गहराया है, जिसका सीधा असर उत्पादन और लाभ पर पड़ना तय है।
यूनियन ने स्पष्ट किया कि ठेका श्रमिकों की 20% कटौती को तुरंत रोका जाए। इस विषय पर उच्च प्रबंधन से चर्चा की जाएगी, और यदि प्रबंधन ने निर्णय वापस नहीं लिया तो इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
बीएसपी के ठेका श्रमिकों को मिले केंद्रीय न्यूनतम वेतन
बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि नए वेज कोड कानून के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन का लाभ बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को तुरंत दिया जाए। यह वेतनमान मार्च 2026 तक लागू है। अकुशल श्रमिक : ₹783 प्रतिदिन,अर्ध-कुशल श्रमिक : ₹865 प्रतिदिन, कुशल श्रमिक : ₹954 प्रतिदिन, उच्च कुशल श्रमिक : ₹1,035 प्रतिदिन का वेतन है।
यूनियन ने निम्न सुविधाओं को तत्काल लागू करने की भी मांग की
ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा,रात्रि भत्ता,बीएसपी द्वारा आवास या आवास भत्ता,मोटरसाइकिल अलाउंस,कैंटीन भत्ता,बच्चों को निःशुल्कशिक्षा,स्वास्थ्य सुविधाएँ,मासिक इंसेंटिव,स्थाई प्रकृति के कार्यों में लगे ठेका श्रमिकों को उचित दर्जा दिलाने की मांग।
सभी मुद्दों पर उच्च प्रबंधन से बातचीत होगी : अध्यक्ष संजय साहू
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर उच्च प्रबंधन से गहन चर्चा की जाएगी। यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि वेतन प्रणाली में सुधार और सभी ठेका श्रमिकों को पूर्ण वेतन दिलाने के लिए यूनियन लगातार संघर्ष कर रही है।
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, सार्वा आर., दिनेश, गुरुदेव साहू, कुलेश्वर कुमार, कान्हा, देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दाऊ लाल, यशवंत यादव, मनहरण लाल, टोमन लाल, नारायण, नरेंद्र, इंद्रमणि, बलराम वर्मा, कामता पटेल, संजू मानिकपुरी, कृष्ण कुमार वर्मा, महेंद्र कुमार, केजू राम, विकास कुमार सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
















