Bhilai Jaypee Cement Limited दिवालिया घोषित, लगेगा Adani का बोर्ड…!

Bhilai Jaypee Cement Limited Declared Bankrupt will be Taken Over by Adani Group
  • चयनित समाधान आवेदकों को 28 जनवरी 2026 को सूचना दी जाएगी और समाधान योजना जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 रखी गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेक्टर 4 चौक स्थित जेपी सीमेंट को लेकर बड़ी खबर है। भिलाई जेपी सीमेंट लिमिटेड दिवालिया (Bankrupt) हो गया है। देनदारी बढ़ती जा रही है। अब प्लांट चलाना मुश्किल हो गया है।

इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस कंपनी के खिलाफ चल रही दिवाला प्रक्रिया (CIRP) के तहत प्रकाशित किया गया है। नोटिस के माध्यम से कंपनी के कर्जदारों, सप्लायर्स और अन्य दावेदारों से अपने-अपने दावे प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जेपी सीमेंट के अधिकारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि कंपनी अब संभल नहीं सकी। इसलिए कर्ज बढ़ता गया। पेमेंट तक नहीं हो पा रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज ने दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) को लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कागजी कवायद पूरी की जा रही है। प्रक्रिया चल रही है।

सरकारी कवायद पूरी होते ही अडानी ग्रुप का बोर्ड यहां लग जाएगा। साल 2010 में यह प्लांट भिलाई में बना था। ACC जामुल सीमेंट कारखाना को पहले ही अडानी ग्रुप टेकओवर कर चुकी है। भिलाई के इस प्लांट को लेने के बाद पॉवर बढ़ जाएगा।

अक्टूबर में दिवालिया को लेकर आया था ये आदेश

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज में डूबे समूह जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी भिलाई जेपी सीमेंट के खिलाफ 45 करोड़ रुपये की चूक के लिए दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया है।

एनसीएलटी की कटक पीठ का यह निर्देश कंपनी के परिचालन ऋणदाता सिद्धगिरि होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर याचिका स्वीकार किए जाने के बाद आया है। सिद्धगिरि होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पर भिलाई जेपी सीमेंट को कोयले की आपूर्ति के एवज में 45 करोड़ रुपये बकाया थे।

पढ़िए नोटिस में क्या-क्या लिखा है…

नोटिस के अनुसार, भिलाई जेपी सीमेंट लिमिटेड छत्तीसगढ़ के मिलाई और मध्यप्रदेश के सतना में सीमेंट व क्लिंकर उद्योग में कार्यरत है। कंपनी की स्थापित उत्पादन क्षमता 2.20 मिलियन टन प्रतिवर्ष बताई गई है, हालांकि प्लांट मई 2022 से बंद है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार कंपनी की आय लगभग 280.35 लाख रुपये रही है। कंपनी में कुल 453 कर्मचारी कार्यरत बताए गए हैं।

दिवाला प्रक्रिया के तहत इच्छुक समाधान आवेदकों (Resolution Applicants) से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2025 तय की गई है। संभावित समाधान आवेदकों की अस्थायी सूची 8 जनवरी 2026 को जारी होगी, जिस पर आपत्तियां 13 जनवरी 2026 तक मांगी जाएंगी। इसके बाद अंतिम सूची 23 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी।

चयनित समाधान आवेदकों को 28 जनवरी 2026 को सूचना दी जाएगी और समाधान योजना जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 रखी गई है। इच्छुक पक्ष अधिक जानकारी के लिए ई-मेल आईडी cirp.bjcl@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

यह नोटिस अंतरिम समाधान पेशेवर द्वारा जारी किया गया है। इसका उद्देश्य कंपनी के पुनरुद्धार के लिए उपयुक्त समाधान खोजने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।