Breaking News: ड्यूटी टाइम में बाहर निकली कर्मचारियों-अधिकारियों की गाड़ियों का नंबर दर्ज, सत्याग्रह से कनेक्शन

Breaking News BSP Management is Now Writing Vehicle Numbers on the Gate Not the Names or Personal Numbers of Employees
  • भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्रबंधन की सीधी नजर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। ड्यूटी टाइम में गेट से बाहर जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पूर्व में कार्मिकों का नाम, पर्सनल नंबर नोट किया जा रहा था। संयुक्त यूनियन के विरोध के चलते ईडी वर्क्स ने फैसले को वापस ले लिया था। अब इसका काट निकाला गया है।

हर गेट पर प्रबंधन ने अपने प्रतिनिधि को खड़ा करके गाड़ियों का नंबर नोट कराया है। गेट से कितने कार्मिक ड्यूटी टाइम में बाहर गए, यह रिपोर्ट तैयार की गई है। वाहनों का नंबर लिखा गया है। इस बात की जानकारी खुद बीएसपी के कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम के साथ साझा की है।

ये खबर भी पढ़ें: BHILAI नहीं बिकने देंगे: चिंगारी पहुंची प्रदेश भर में, पीएम मोदी, सीएम, SAIL BSP प्रबंधन का 24 को जलेगा पुतला, Twitter ट्रेंड पर विधायक देवेंद्र यादव

कर्मचारियों का कहना है कि ईडी वर्क्स राकेश कुमार की बातों पर कोई कैसे यकीन करे। उन्होंने यूनियन नेताओं के साथ मीटिंग में कहा था कि ये सिर्फ सर्वे है। अब किसी कर्मचारी और अधिकारी का नाम और पर्सनल नंबर नोट नहीं किया जाएगा। लेकिन, प्रबंधन के तमाम दावे गलत साबित हुए हैं।

बता दें कि बीएसपी प्रबंधन ने यूनियन नेताओं को जवाब दिया था कि किसी का नाम-पर्सनल नंबर दर्ज नहीं होगा। सिर्फ वाहनों की गिनती की जाए, ताकि यह पता चल सके कि कितने लोग गेट से बाहर जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BHILAI नहीं बिकने देंगे: चिंगारी पहुंची प्रदेश भर में, पीएम मोदी, सीएम, SAIL BSP प्रबंधन का 24 को जलेगा पुतला, Twitter ट्रेंड पर विधायक देवेंद्र यादव

अभियान के पहले दिन ही 125 कर्मचारी और अधिकारी एक ही गेट से ड्यूटी टाइम पर बाहर निकल गए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि कर्मचारियों से ज्यादा अधिकारी ड्यूटी टाइम में गेट से बाहर जाते हुए पकड़े गए थे। विवाद के बाद प्रबंधन ने फैसला वापस ले लिया था।

अब गेट पर गाड़ियों के नंबर लिखे गए हैं। इस बारे में बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि विधायक देवेंद्र यादव के सत्याग्रह के चलते कार्मिकों की संख्या गिनी गई है। कितने लोग बाहर गए, इसको चेक करने के लिए गाड़ियों का नंबर नोट किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: विधायक देवेंद्र यादव की सेहत और खराब, बढ़ी मुसीबत, उपवास स्थल पर ही नहाना-धोना