अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के नए चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के नाम पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बुधवार को कैबिनेट ने स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। मंजूरी मिलते ही बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ईडी-सीजीएम, जीएम सहित कई संगठनों के पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अमरेंदु प्रकाश बतौर सेल चेयरमैन का कामकाज संभाल लेंगे। गुरुवार सुबह ही बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस्पात मंत्रालय के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। Bokaro Steel Plant के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाशको सेल का नया चेयरमैन चुन लिया गया है। पीईएसबी ने 12 अप्रैल को चयन किया था।
पूर्व चेयरमैन सोमा मंडल (Soma Mandal) 30 अप्रैल को रिटायर हो गई हैं। इनके स्थान पर इस्पात मंत्रालय से सचिव ही कामकाज देख रहे थे। अब कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अमरेंदु प्रकाश कामकाज संभालेंगे। बीएसएल में लगातार 26 साल तक सेवा देने वाले अमरेंदु प्रकाश का जन्म 1970 में हुआ था।
बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश एकमात्र ऐसे डीआइसी हैं, जिनके पास बीएसएल, डीएसपी, आरएसपी, आइएसपी, अलाय का कार्यभार एक साथ रहा है। बीआईटी-सिंदरी से मेट्रोलॉजी में बी-टेक हैं। जुलाई 1991 में वह MTT के रूप में सेल बोकारो स्टील प्लांट से जुड़े। BSL में आज भी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बीएसएल में एक हॉट स्ट्रिप मिल और पीपीसी विभाग में काम किया है। उन्हें अप्रैल 2016 में सेल कारपोरेट आफिस कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अमरेंदु प्रकाश 28 सितंबर 2020 से बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सेल के प्रभारी निदेशक हैं। 30 साल का अनुभव, जिसमें बीएसएल में संयंत्र संचालन में 26 साल और सेल में अध्यक्ष के कार्यालय में 4 साल का अनुभव शामिल है। अमरेंदु प्रकाश ने 1991 में रोलिंग मिल्स में पोस्टिंग के साथ सेल में अपना करियर शुरू किया। बीएसएल में 20 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने स्टील रोलिंग और फिनिशिंग की कला में महारत हासिल की।
अमरेंदु प्रकाश ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल), सेल के निदेशक प्रभारी का पद 28 सितंबर, 2020 को ग्रहण किया था। बीआईटी सिंदरी, से मेटलर्जी में बीटेक, वह एक निपुण टेक्नोक्रेट हैं और उनके पास 30 साल से अधिक का अनुभव है, जिसमें बीएसएल में संयंत्र संचालन में लगभग 26 साल और सेल निगमित कार्यालय, दिल्ली में 4 साल का अनुभव शामिल है।
वहीं, बोकारो के अधिकारियों की तरफ से फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अजय कुमार पांडेय ने बोकारो स्टील प्लांट को नई पहचान दिलाने वाले अमरेंदु प्रकाश को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है। उम्मीद जताई है कि सेल का भी कायाकल्प होगा।