- आईएसपी में पहली बार स्थापित की जा रही स्टैम्प-चार्ज्ड बैटरी तकनीक है तथा पूर्ण होने पर यह संयंत्र की सबसे ऊँची स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी भी होगी।
- कमीशनिंग के पश्चात आईएसपी उच्च हॉट मेटल उत्पादन स्तरों पर भी कोक एवं कोक ओवन गैस में दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करेगा।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल आईएसपी बर्नपुर में बनने जा रहे अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी नंबर 12 परियोजना के सिविल निर्माण कार्य में 09 जनवरी तक 1,000 ( एक हजार ) पाइलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त किया गया।
कोक ओवन बैटरी नंबर 12 आई एस पी की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी, प्रतिष्ठित एवं तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में से एक है।
यह आईएसपी में पहली बार स्थापित की जा रही स्टैम्प-चार्ज्ड बैटरी तकनीक है तथा पूर्ण होने पर यह संयंत्र की सबसे ऊँची स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी भी होगी।
1.0 एमटीपीए ड्राई कोल थ्रूपुट क्षमता वाली यह स्टैम्प-चार्ज्ड कोक ओवन सुविधा स्वदेशी कोयले के उपयोग को बढ़ावा देने, अपेक्षित कोक गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संयंत्र के समग्र कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
60 ओवन (6.25 मीटर ऊँचाई) वाली इस स्टैम्प-चार्ज्ड बैटरी की ड्राई कोल क्षमता 1.0 एमटीपीए तथा सकल कोक उत्पादन क्षमता 0.76 एमटीपीए होगी।
परियोजना तीन प्रमुख पैकेजों-बैटरी पैकेज, मॉडर्न बाय-प्रोडक्ट प्लांट एवं कोक ड्राई कूलिंग प्लांट (सी डी सी पी) के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिन्हें क्रमशः एस एम एस इंडिया एवं मेकॉन, हुत्नी प्रोजेक्ट एफ एम एवं हुत्नी प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड तथा निप्पॉन एवं टी पी एल के कंसोर्टियम द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।
यह उपलब्धि कई जटिल चुनौतियों-जैसे स्लैग-युक्त भूस्तरों के कारण बार-बार बोर ध्वंस, सीमित स्थान में अनुकूलित लेआउट, असमान भूमि, व्यापक अतिक्रमण एवं स्क्रैप-भरे क्षेत्र तथा चालू कोक ओवन बैटरी नंबर #11 के समीप ब्राउनफील्ड वातावरण के बावजूद हासिल की गई।
सूक्ष्म योजना, सुदृढ़ इंजीनियरिंग निर्णय, सतत निगरानी और नवोन्मेषी समाधान के माध्यम से परियोजना दल ने पाइलिंग कार्य को सुरक्षित, समयबद्ध एवं कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
बैटरी 12B, चिमनी एवं बकेट रिपेयर शॉप जैसे प्रमुख प्रतिष्ठानों की पाइलिंग पूर्ण हो चुकी है, जबकि अन्य सुविधाओं की पाइलिंग अंतिम चरण में है।
स्टैम्प-चार्जिंग तकनीक 40–45% सॉफ्ट कोल के उपयोग की अनुमति देती है, जिससे आयातित कोकिंग कोल पर निर्भरता कम होगी, विदेशी मुद्रा की बचत होगी, लागत में कमी आएगी और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।
परियोजना के कमीशनिंग के पश्चात आईएसपी उच्च हॉट मेटल उत्पादन स्तरों पर भी कोक एवं कोक ओवन गैस में दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करेगा, साथ ही मौजूदा बैटरियों के चरणबद्ध अनुरक्षण हेतु आवश्यक परिचालन लचीलापन भी सुनिश्चित होगा। यह आगामी सुविधा किफायती, सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल है।











