BREAKING NEWS: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, एसएमएस 2 के तीनों कन्वर्टर ठप, हर तरफ अंधेरा

Massive Fire at Bhilai Steel Plant all three Converters at SMS 2 Stalled Darkness Prevails
  • आग को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है। पूरा एरिया सील कर दिया गया है। अंधेरा छाया हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के तीनों कन्वर्टर में आग फैल चुकी है। इसकी वजह से प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप हो गया है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

आग को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है। पूरा एरिया सील कर दिया गया है। अंधेरा छाया हुआ है। केबिल जल गया है। बिजली गुल हो चुकी है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई है।

सोमवार रात करीब पौने 10 बजे एसएमएस 2 के कन्वर्टर नंबर 2 में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद इसकी लपटें कन्वर्टर नंबर 1 व 3 को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग फैलती गई। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। तीनों कन्वर्टर डाउन है। संभावना जताई जा रही है कि इसको दोबारा चालू करने में कम से कम दो-चार दिन का समय लग सकता है।