- डायरेक्टर इंचार्ज चितरंजन महापात्रा ने ओए की सराहना की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अधिकारियों को डायरी की सुविधा प्रदान करने के लिए आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा डायरी का प्रकाशन किया गया। ओए-बीएसपी ने लगभग 2500 से अधिक डायरी का मुद्रण किया गया है। जिसका अनावरण बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज चितरंजन महापात्रा द्वारा किया गया।
ओए-बीएसपी के डायरी के इस अनावरण समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) पीके सरकार, कार्यपालक निदेशक (एमएम) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (फाइनेंस) प्रवीण निगम, सीजीएम (सीएंडआईटी) समीर गुप्ता, सीजीएम (टीएसडी) उत्पल दत्ता, सीजीएम (एएंडडी) रविशंकर, जीएम इंचार्ज (एचआर) जेएन ठाकुर एवं सेफी चेयरमेन व बीएसपी-ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव अंकुर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय संतोष सिंह, रेमी थॉमस, सचिव पी अनु आदि उपस्थित रहे।
डायरेक्टर इंचार्ज चितरंजन महापात्रा ने ओए की सराहना की। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ओए-बीएसपी सदैव ही इस्पात बिरादरी के लिए समर्पित है। हम सदैव ही भिलाई बिरादरी के कल्याण हेतु कार्य करते रहे हैं जिससे भिलाई बिरादरी को बेहतर करने की प्रेरणा मिले।
ओए महासचिव अंकुर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओए-बीएसपी सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और अपने अधिकारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।











