NMDC Retired Employees Association का केरल में मेगा इवेंट, पेंशन-मेडिकल पर खास फोकस

NMDC Retired Employees Association Organizes Mega Event in Kerala Special Focus on Pension and Medical
  • छत्तीसगढ़ से एलएम सिद्दीकी समेत देशभर से पदाधिकारी व सदस्य समारोह में शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन केरला राज्य का रंगारंग भव्य 15वां वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में एनएमडीसी लिमिटेड से रिटायर हुए कर्मचारी जो पूरे केरल राज्य के विभिन्न स्थानों में निवासरत हैं, सम्मिलित होते हैं। और इस अवसर पर मिलकर अपने सुख-दुख का इज़हार किया। स्वर्गवासी साथियों को सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस वर्ष के समारोह हजारों किलोमीटर दूर से एसोसिएशन के एक वरिष्ठ सदस्य केए पापाचन सपत्नीक, सपरिवार, सम्मिलित होने आए और वैवाहिक जीवन के पचास वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।

वहीं, ऑल इंडिया एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन के महासचिव एलएम सिद्दीकी भी सपत्नीक पहुंचे। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी और पेंशन, मेडिकल और अन्य सुविधाओं पर प्रकाश डाला।

केरल एसोसिएशन के अध्यक्ष चेरियन ने कहा कि रिटायर्ड एम्पलाइज अपने जीवन के अंतिम दौर में हैं और उनके कल्याण हेतु एनएमडीसी को ध्यान देना चाहिए। महासचिव एमपीजे पिल्लै ने निराशा व्यक्त किया कि अपेक्षाकृत सामाजिक कल्याण के कार्यों पर ध्यान कम दिया जा रहा है।

केएनजी नायर-सचिव ने अपनी रिपोर्ट में वर्ष भर के कार्यकलापों पर प्रकाश डाला। एमएम जॉन-संगठन सचिव ने सभी का धन्यवाद दिया।