बालिका सशक्तिकरण अभियान चार सप्ताह का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। जिसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एनएसपीसीएल (NSPCL) भिलाई बालिकाओं के उत्थान में अग्रणी रही है और हमेशा से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता प्रदान करता है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एनएसपीसीएल, भिलाई के तत्वाधान में परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंभ किया है।
बालिकाएं सक्षम, राष्ट्र उत्तम के उद्देश्य को लेकर चार सप्ताह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यशाला में विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयु वर्ग के 40 ग्रामीण बालिकाएं हिस्सा ली हैं। इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनएसपीसीएल परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को हर संभव तरीके से सशक्त बनाना है।
एनएसपीसीएल भिलाई के आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ममता पटेल, वरिष्ठ सदस्य, संयुन्ता महिला समिति, NTPC नई दिल्ली, बासुराज गोस्वामी (सीईओ) एनएसपीसीएल नई दिल्ली, जयिता गोस्वामी, एनएसपीसीएल नई दिल्ली, सूर्यकांत रॉय मुख्य महाप्रबंधक एनएसपीएल भिलाई, प्रेमलता-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनएसपीसीएल नई दिल्ली भीबाश घटक, महाप्रबंधक एनएसपीएल भिलाई, अब्दुल वसीम-HR Head एनएसपीएल भिलाई, लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, एनएसपीसीएल कर्मी एवं बालिका सशक्तिकरण अभियान अभिभावक शामिल रहे।
बालिका सशक्तिकरण अभियान चार सप्ताह का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। जिसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। 4 सप्ताह चले इस कार्यशाला के समापन समारोह में छात्राओं ने गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मंचीय प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में एनएसपीसीएल के सीईओ बासुराज गोस्वामी ने कहा कि एनएसपीसीएल सामाजिक उत्तर दायित्व परियोजना के अंतर्गत आसपास गांव की बालिकाओं के उत्थान के प्रयासों के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के लिए जागरुक कर रहा है। इस पहल के माध्यम से एनएसपीसीएल ने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर करने और बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है।
इस अवसर पर ममता पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि बालिका सशक्तीकरण अभियान सुनिश्चित करता है कि इन बच्चों का समग्र विकास हो, उन्हें गुणवत्तापूर्ण संचार एवं सामाजिक कौशल के पर्याप्त अवसर मिलें। यह मिशन विशेष रूप से बालिकाओं में रचनात्मकता, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देता है।
प्रेमलता ने कहा कि हमारी कंपनी बालिका सशक्तिकरण अभियान की दिशा में ग्रामीण बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को एक नया आयाम देने और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में यथोचित योगदान दे सकें, इसी के चलते इस अभियान की शुरूआत की गई है।
एनएसपीसीएल भिलाई महाप्रबंधक सूर्यकांत रॉय ने कहा कि प्रबंधन द्वारा आयोजित क्रार्यक्रम बालिका सशक्तिकरण अभियान बालिकाओं के व्यक्त्तिव विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, जो एक नव भारत निर्माण में सहायक होगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि यहां से ये बच्चियां अपने हौसलों की उड़ान में जरूर गति प्राप्त करेंगी।
अब्दुल वसीम- HR Head ने कहा कि यह केवल कार्यशाला का समापन समारोह है और मुख्य अभियान चलता रहेगा और हर एक व्यक्ति को इस में भाग लेना चाहिए ताकि इस अभियान का लक्ष्य बालिका सक्षम राष्ट्र उत्तम पूरा हो सके।
















