Bhilai Steel Plant ने लीज आवास को कराया खाली, आप भी हो जाएं सतर्क

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर बीएसपी द्वारा लीज आवास खाली कराया गया।

न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग द्वारा जारी संदर्भित आदेश के परिपेक्ष्य में सम्पदा अधिकारी द्वारा अधिकृत आदेश पत्र के अनुपालन में लीज आवास क्रमांक 001A Street 40 Sector 08 भिलाई नगर तहसील व जिला दुर्ग से आवास में काबिज पार्वती साहू पति छगन लाल साहू, छगन लाल साहू, तोरन लाल साहू से आवास को कब्जामुक्त कराने अधिकृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Gratuity Ceiling: ग्रेच्युटी सीलिंग नहीं हुई वापस, फिर भी SAIL कर्मचारी को मिला 23 लाख तक, ये है वजह

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग टीम द्वारा शनिवार दोपहर 12.30 को उक्त आवास के कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही पुलिस बल थाना कोतवाली (महिला पुलिस बल सहित) तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी गुरूदत्त पंचभाई एंव नायब तहसीलदार मनोज रस्तोगी की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।

ये खबर भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में SAIL कर्मियों का धरना, लाखों बकाया पर CITU बोला-प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई से मत डरना, ये है 15 मांग

आवास को कब्जामुक्त कराने के बाद आवास का अधिपत्य लच्छीराम साहू को कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार तथा गवाहों की उपस्थिति में सौंपा गया। कार्यवाही में प्रवर्तन टीम, भूमि विभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र (सेल) के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ निजी सुरक्षा गार्डस (महिला गार्ड सहित) एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारी, भू-माफ़ियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।