आर.एस.पी. ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 तक में हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही निष्पादन दर्ज किया है।
सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Q1 FY24) में रिकार्ड उत्पादन और विक्रय दर्ज किया है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय स्टील का क्रमशः 5.037 मिलियन टन, 4.667 मिलियन टन और 4.405 मिलियन टन का उत्पादन किया, जो आज तक की सभी पहली तिमाहियों में सर्वश्रेष्ठ है।
ये आंकड़े पिछली सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही की तुलना में क्रमश: 7%, 8% और 8% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने पहली तिमाही में 3.9 मिलियन टन का विक्रय करने के साथ, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही का विक्रय हासिल किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 24% अधिक है। कंपनी अपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग करने और ग्राहकों की मांगों को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है।
राउरकेला इस्पात संयंत्र ने पहली तिमाही में प्रमुख क्षेत्रों में अब तक का सबसे अच्छा तिमाही रिजल्ट
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2023 तक में हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही निष्पादन दर्ज किया है। इस्पात संयंत्र ने इस अवधि के दौरान 1112808 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.7 प्रतिशत का सुधार है।
ये खबर भी पढ़ें SAIL SC-ST फेडरेशन पर गरमाई सियासत, जेल भेजवाने की धमकी पर पलटवार
इसी प्रकार 1002960 टन क्रूड स्टील और 972974 टन विक्रेय योग्य इस्पात का उत्पादन करके आर.एस.पी. ने न केवल अप्रैल-जून में अपना सर्वश्रेष्ठ निष्पादन किया है, बल्कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में क्रमश: 0.2 प्रतिशत और 5.7 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की है। इस अवधि के दौरान 923123 टन सिंटर के अपने सर्वकालिक उच्च उत्पादन के साथ सिंटर प्लांट-3 ने सफलता की कहानी में एक और अध्याय जोड़ दिया।
कैप्टिव पावर प्लांट-1 और 3 में संयुक्त रूप से 71.95 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जो स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इसी अवधि के दौरान पिछला सर्वोत्तम आँकड़ा 64.83 मेगावाट था।
इधर-बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन प्रणाली का उन्नतिकरण
वार्षिक अनुरक्षण के अंतर्गत बोकारो इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल के मेजर अनुरक्षण के कार्य को करने के लिए 2 जुलाई से हॉट स्ट्रिप मिल का शटडाउन लिया गया है। इस अवधि में छोटे से बड़े हर प्रकार के अनुरक्षण कार्य को किया जाना है ताकि मिल को निर्बाध रूप से चलाया जा सके।
इस बार की शटडाउन की अवधि में ही हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन प्रणाली के उन्नतिकरण का कार्य मेसर्स प्राइमेटल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से किया जा रहा है. हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन की प्रणाली अत्याधुनिक लेवल-III की नियंत्रण प्रणाली है तथा इसके उन्नतिकरण के पश्चात् बोकारो इस्पात संयंत्र से उत्पादित इस्पात की गुणवत्ता को विश्व स्तरीय बनाने में काफी मदद मिलेगी तथा विश्व के इस्पात बाजार में भी बोकारो से निर्मित इस्पात को एक नयी पहचान मिलेगी।
इस उन्नतिकरण के कार्य को एक निश्चित समयावधि दिनांक 12.07.2023 तक समायोजित करने के लिए इससे सम्बंधित सभी विभाग अपना पूरा सहयोग दे रहे है।