विभिन्न पॉलिसियों के अंतर्गत पति-पत्नी को कम से कम 8 लाख प्रतिवर्ष मेडिक्लेम की सुविधा दी जाती है और सुपर टॉप अप कराने पर यह सुविधा अलग-अलग सुपर टॉप-अप और अलग-अलग कंडीशन के अनुसार 20 लाख रुपए तक है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जिन लोगों ने रिटायरमेंट के समय किन्हीं कारणों से मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं लिया था, उनके लिए भी अब बेहतर अवसर दिया गया है। सेल मेडिक्लेम पॉलिसी आप भी ले सकते हैं। सेल प्रबंधन ऐसे कार्मिकों से अपील भी कर रहा है।
सेल मेडिक्लेम पॉलिसी रिनुअल की 10 जुलाई अंतिम तिथि थी। इससे पहले ही सेल मैनेजमेंट ने 7 जुलाई को रिनुअल का सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके साथ ही एक अन्य सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें विस्तार से जानकारी साझा की गई है।
यह पॉलिसी 11.7. 2023 से 10.7 2024 तक वैद्य रहेगी। और इसमें जिन लोगों ने रिटायरमेंट के समय किसी कारण से पॉलिसी नहीं ले पाए थे, उन्हें भी अवसर दिया जा रहा है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है।
भिलाई इस्पात संयंत्र से या सेल के किसी भी यूनिट से सेवानिवृत्त होने के पश्चात उन्हें सेल के अस्पतालों में ही ट्रीटमेंट की सुविधा है।
लेकिन कई बीमारियां ऐसी है, जिनका सेल के अस्पतालों में बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में सेल मैनेजमेंट अपने कर्मचारियों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराता है, जिसमें कई प्राइवेट और बड़े अस्पताल हैं, जहां सेल के अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
लेकिन यह सुविधा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए नहीं है, यानी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को सेल के अस्पतालों में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन उन्हें रेफरल की सुविधा सेल अस्पतालों से बाहर नहीं है।
इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए सेल मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की गई है। विभिन्न पॉलिसियों के अंतर्गत पति-पत्नी को कम से कम 8 लाख प्रतिवर्ष मेडिक्लेम की सुविधा दी जाती है और सुपर टॉप अप कराने पर यह सुविधा अलग-अलग सुपर टॉप-अप और अलग-अलग कंडीशन के अनुसार 20 लाख रुपए तक है।
और एक बात समझने वाली यह है कि प्रीमियम जो कर्मचारियों से ली जाती है, यह नाम मात्र की है। इसके एवज में सेल मैनेजमेंट लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की रकम इंश्योरेंस कंपनी को देती है। इसमें सुपर टॉप अप में 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख, 20 लाख तक की सुविधा दी गई है, जिसे आप करा सकते हैं। और 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मात्र 100 में पॉलिसी दी जाती है और 100 अतिरिक्त चार्ज यानी 200 में 4 लाख कि पॉलिसी या यूं कहें लगभग मुफ्त में पॉलिसी दे रहा है।