Bhilai Steel Plant: बार एंड राड मिल ने बनाया उत्पादन का एक और रिकॉर्ड

  • विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस कीर्तिमान पर सभी को बधाई देते कहा कि यह आप सभी के समर्पण और दृढ़ संकल्प के कारण ही यह उत्कृष्ट उपलब्धियां संभव हो पाई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की ध्वजवाहक इकाई बार एवं राड मिल ने 19 जुलाई को चुनौतीपूर्ण 8 एमएम प्रोफाइल के टीएमटी बार्स के 1605 टन (767 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया “दैनिक कीर्तिमान” बनाया। बीआरएम की टीम ने एक दिन पूर्व ही 18 जुलाई 2023 को 8 एमएम टीएमटी बार में 1572 टन (752 बिलेट्स) का उत्पादन कर दैनिक कीर्तिमान बनाया था।

बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि को अपना लक्ष्य रखा है। बीआरएम ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए अपने प्रक्रिया एवं कार्यविधि मे सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश करते रहा है जिससे ग्राहकों को बेहतर एवं गुणात्मक उत्पाद प्राप्त होता रहे।

Vansh Bahadur

विभाग की इस सफलता पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा शीर्ष प्रबंधन ने सभी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी की यह ऊर्जावान टीम आने वाले सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी तथा नए कीर्तिमान बनाएगी।

विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इस कीर्तिमान पर सभी को बधाई देते कहा कि यह आप सभी के समर्पण और दृढ़ संकल्प के कारण ही यह उत्कृष्ट उपलब्धियां संभव हो पाई है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें।

महाप्रबंधकगण एसके बेहरा, केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी कार्मिकों को बधाई दी।