BSP Dalli Rajhara-Rawghat Project: ताड़ोकी स्टेशन तक 24 को दौड़ेगी CRS Special ट्रेन

  • रायपुर रेल मंडल में अंतागढ़-ताड़ोकी रेलखंड पर रेल संरक्षण आयुक्त स्पीड ट्रायल रन के दौरान रेलवे ट्रैक पर स्वयं जाने एवं मवेशियों को जाने से रोकें।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway)के रायपुर रेल मंडल के अंर्तगत महत्वपुर्ण परियोजना “दल्लीराजहरा-रावघाट” (Dallirajhara-Rawghat) में वर्तमान में दल्लीराजहरा के आगे अंतागढ़ तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है,  जिससे स्थानीय लोग लाभांवित हो रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: 1963में जन्में बीएसपी कर्मियों को 1963 में बनीं क्रेडिट सोसाइटी ने दी विदाई, चेहरे पर खुशियां छाई

इसी कड़ी में रावघाट परियोजना (Rawghat Project) के अंर्तगत रेल लइन का विस्तार का काम अंतागढ़-तारोकी खंड में लगभग 17.50 किलोमीटर (17.50 Km) का कार्य पूरा हो चुका है। यह परियोजना आर्थिक एवं क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें: देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा:  सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक

24 अगस्त को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा  स्पीड ट्रायल रन किया जाएगा। जन सामान्य एवं क्षेत्रीय निवासियों से अनुरोध है कि रेलवे ट्रैक पर मवेशियों को जाने से रोके, स्वयं भी एहतियात बरतें, जिससे जन-धन एवं रेलवे संपत्ति का नुकसान न हो।

ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (Bhilai Steel Plant) के आयरन ओर माइंस रावघाट तक पहुंचने की दिशा में रेलवे आगे बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

ताड़ोकी के बाद अगला स्टेशन रावघाट (Rawghat) होगा। रावघाट तक रेल लाइन बिछाने का काम भी चल रहा है। रावघाट तक ट्रेन चलने के बाद बीएसपी (BSP) का आयरन ओर (Iron Ore) सीधे भिलाई (Bhilai) पहुंच सकेगा, जिससे मालभाड़ा में काफी राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP बर्नपुर अस्पताल में 1 दिन के बच्चे की मौत और जांच रिपोर्ट पर आ रही ये बात, बवाल तय

पिछले हफ्ते अंतागढ़ (Antagarh) से ताड़ोकी तक करीब साढ़े 17 किलोमीटर तक 97 किमी की गति से पावर इंजन को चलाया गया है। करीब साढ़े 9 मिनट में यह दूरी तय की गई थी। अब इसी ट्रैक पर 24 को सीआरएस (CRS) की स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलेगी। इसके बाद रेलवे बोर्ड (Railway Board) से यहां पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ रायपुर से चलने वाली लोकल ट्रेन (Local Train) अंतागढ़ से ताड़ोकी तक पहुंच सकेगी। 

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई नगर निगम के ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड, मीटिंग से गायब रहने और देरी से पहुंचने वालों को नोटिस