बताया जा रहा है कि इन-कॉडर निकला हुआ था। इन-कॉडर आखिर क्यों निकला हुआ था। किसकी लापरवाही थी और कहां चूक हुई, इसकी जांच की जा रही है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। कई मजदूर बाल-बाल बच गए, अन्यथा किसी का जीवित बचना मुश्किल होता। कई टन का वजनी रोलर करीब 7 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा, जहां कुछ समय पहले तक कई मजदूर काम कर रहे थे। हादसे से पहले मजदूर वहां से हट चुके थे। इस वजह से मजदूरों की जिंदगी बच गई।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मी ने Electric Vehicle को लगाया चार्जिंग में, तेज धमाका, कार भी जली, बची जान
बीएसपी के यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम में मंगलवार शाम रोलर ऊंचाई से जमीन पर गिरा। कई टन वजनी रोलर टेंडम मिल के स्टैंड में सेट करने के लिए क्रेन के जरिए ले जाया जा रहा था। ऑपरेटर क्रेन को सावधानी पूर्वक ऑपरेट कर रहा था। इन-कॉडर फेल होने के कारण रोलर बैरिकेडिंग स्टैंड पर गिर गया।
बताया जा रहा है कि इन-कॉडर निकला हुआ था। इन-कॉडर आखिर क्यों निकला हुआ था। किसकी लापरवाही थी और कहां चूक हुई, इसकी जांच की जा रही है। संजोग अच्छा रहा कि वहां कोई नहीं था।
हादसे के बाद सीजीएम स्तर के अधिकारी पहुंच गए। इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल की टीम पहुंचते ही जांच में जुट गई। टेंडम मिल में एक रोलर चालू हालत में था, जिसकी वजह से उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा। अन्यथा दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर की सिंगल रेल पटरी का उत्पादन ठप हो जाता।
फिलहाल, प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। यूनिवर्सल रेल मिल में रोलर गिर गया और मजदूरों में दहशत मचा। इस बात को प्रबंधन के साथ ही यूआरएम के कर्मचारियों ने भी दबाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने भी चुप्पी साध ली। यूआरएम में किसी के छींकने पर भी शोर मचाने वाले छुटभैय्या नेता भी चुप्पी साध गए। इस बात को लेकर बीएसपी कर्मचारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इन सबके मंसूबों पर एक जागरुक कार्मिक ने पानी फेर दिया। सच्चाई को Suchnaji.com के साथ साझा किया।