Suchnaji

BSP भिलाई, BSL बोकारो के बाद RSP कर्मियों ने बनाया स्वतंत्र यूनियन

BSP भिलाई, BSL बोकारो के बाद RSP कर्मियों ने बनाया स्वतंत्र यूनियन

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। मौजूदा NJCS यूनियनों की असफलता से तंग आकर, BAKS बोकारो की सहयोगी यूनियन के तौर पर, राउरकेला इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने स्वतंत्र यूनियन को गठित कर लिया हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के 9 अधिकारी, 70 कर्मचारी सेवानिवृत्ति

RSP रेगुलर कर्मियों (Rourkela Steel Plant Regular Employee) ने ‘RSP अनाधिशासी कर्मचारी संघ (RSP Non-Executive Employees Union)’ के नाम से एक नए यूनियन का निबंधन करवाया हैं। बीते तीन सितंबर 2024 को सहायक निबंधक ट्रेड यूनियन प्रणब रंजन जेना ने यूनियन को निबंधन प्रमाण पत्र जारी किया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : दुर्ग में स्टेट लेवल पर रेडक्रॉस मीट, इंडियन सोसाइटी के लिए बनेगी सब-कमेटी, जानें बहुत कुछ

RSP अनाधिशासी कर्मचारी संघ (RSP Non-Executive Employees Union) को सन/आरटीयू/2024/000096 निबंधन संख्या के अंतर्गत एक ट्रेड यूनियन के तौर पर मान्यता प्रदान की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने पीसीबी प्लांट में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया

गौरतलब है कि RSP कर्मियों सहित SAIL के सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों का वेज रीविजन 93 महीने से अटका हैं। 39 महीने का फिटमेंट एरियर से लेकर 58 महीने का पर्क्स एरियर पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हो पाया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Monkey Pox को लेकर अलर्ट, एडवाइजरी जारी, पढ़िए जानलेवा वायरस के बारे में

बीएकेएस बोकारो (BKS Bokaro) के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि मौजूदा सभी एनजेसीएस यूनियनों और उसके नेताओं ने घोर चुप्पी साध रखा हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर से मैनेजमेंट के साथ मिलकर कर्मियों का भारी शोषण किया जा रहा हैं।

स्थानीय सुविधाओं से लेकर SAIL लेवल की कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया हैं। आवास ऋण, वाहन ऋण, फेस्टिवल एडवांस, लैपटॉप एडवांस, फर्निचर एडवांस, शिक्षा ऋण को न तो शुरू किया गया हैं और न ही संशोधन किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कहने को इंटरनेशनल तालपुरी कॉलोनी, हालात नर्क से बदतर, सांसद जी दीजिए ध्यान

-कर्मचारी संघ से यह बने पदाधिकारी

RSP अनाधिशासी कर्मचारी संघ के प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राम प्रकाश पटेल, महासचिव अभिजीत कुमार प्रजापति, उप महासचिव ललित नरायण सिंह, संगठनात्मक सचिव मलय पांडा, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार गुप्ता और उप कोषाध्यक्ष किरण चन्द्र महाराणा बनाए गए है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट सेल की सभी इकाइयों में निकला आगे, ब्लास्ट फर्नेस में बायोचार इंजेक्शन शुरू

-सभी यूनिट में एकजुट हो रहे कर्मचारी

बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि जिस तरह पांच यूनियन नेताओं के समर्थन से, SAIL गैर कार्यपालक कर्मियों का आर्थिक, मानसिक शोषण किया जा रहा हैं उसके कारण ही SAIL की सभी यूनिट में कर्मचारी अब एकजुट हो रहे हैं। दुर्गापुर, बर्नपुर सहित माइंस, कोलियरी, एसआरयू में भी सेल कर्मी एकजुट हो रहे हैं, जिसके बल पर वहां भी सेल कर्मियों की स्वतंत्र यूनियन का गठन होते जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117