फ्लाइट AI171 में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।
सूचनाजी न्यूज, अहमदाबाद। Air India Plane Crash Updates: अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान हादसे में किसी के बजने की आशंका कम ही है। पुलिस का कुछ ऐसा बयान सामने आया है। वहीं, मृतकों की शिनाख्त के लिए अब डीएनए किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट
आग की वजह से पैसेंजर बुरी तरह से जल चुके हैं। चेहरे से पहचान नहीं हो पा रही है। अब डीएनए सैंपल लेने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। डीएनए से ही शवों की शिनाख्त की जा सकेगी। गुजरात के प्रमुख्य सचिव स्वास्थ्य धनंजय द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार सैंपल देने के लिए सामने आएं। अस्पताल में व्यवस्था की गई है।
फ्लाइट AI171 (अहमदाबाद से लंदन) के लिए गुरुरुवार दोपहर करीब 13:40 बजे क्रैश हुआ। विमान में 242 पैंसेंजर सवार थे। अहमदाबाद में AI 171 दुर्घटनास्थल पर CISF, बीएसएफ, कमांडों, एनडीआरएफ, जिला पुलिस बचाव अभियान में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो टाउनशिप में अब विज्ञापन का ठेका, BSL की होगी कई करोड़ की कमाई
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुखद हादसे के बाद CISF कर्मियों ने तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय किया और घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के साथ निकट समन्वय में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस दुख की घड़ी में CISF पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
Ahmedabad Plane Crash पर Air India का कहना है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से 13.38 बजे रवाना हुई। इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।